जिले के दनियावां प्रखंड अन्तर्गत दनियावां पंचायत के सूर्य मंदिर परिसर स्थित सभागार भवन में शनिवार को सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जन संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कला जत्था टीम द्वारा स्वागत गान से किया गया।जनसंवाद कार्यक्रम में पहुँचते ही जिलाधिकारी ने गाड़ी से उतरकर सीधे सभागार भवन में जाकर आम आवाम से रूबरू हुए और जानकारी लिया। जन संवाद के दौरान जिला पदाधिकारी ने जनता से सीधा जन संवाद किया। जन संवाद के माध्यम से जिलाधिकारी ने लोगों से उनकी ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, साफ-सफाई एवं अन्य मामलों के बारे में जानकारी ली। वहीं डीएम ने दनियावां सूर्य मंदिर में नवनिर्मित तालाब के घाटों का निरिक्षण भी किया। इस मौके पर एसडीएम गुंजन सिंह, फतूहा एसडीपीओ सियाराम जय यादव, बीपीआरओ प्रकृतिक नयनम, बीडीओ कुमारी आकृति, सीओ संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख बृजेश किशोर सिन्हा, जिला पार्षद इंदु देवी, मुखिया नवनीत कुमार, थाना प्रभारी मिथलेश कुमार (दनियावां), अरुण कुमार (शाहजहांपुर) पीएचसी डॉ. सुनीता कुमारी, सिंकु पटेल, राजेश महतो समेत सैंकड़ो लोग व कई अधिकारी मौजूद थे।