रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में 508 स्टेशनों का कायाकल्प करते हुए फतुहा स्टेशन के भी काया कल्प की आधारशिला रखी। प्रधान मंत्री ने वर्चुअल आधारशिला स्टेशन के छह नम्बर प्लेटफार्म पर आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान रखी। मुख्य अतिथि के रुप में पटना साहिब के सांसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। प्रधान मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब स्टेशनों की पहचान मुख्य रुप से शहर के सांस्कृतिक विरासत से होती है। शहर की ज्यादातर गतिविधियां स्टेशन के पास ही होती है। इसलिए शहरों की पहचान के लिए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट की योजना शुरु की गयी है। वहीं आधारशिला समारोह में रविशंकर प्रसाद ने भाजपा नेतृत्व व रेलवे की प्रगति की चर्चा की। विदित हो कि फतुहा स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 32•75 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। इसमें स्टेशन के दोनों तरफ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रवेश व निकास की अलग अलग व्यवस्था की जाएगी। प्लेटफार्म छह की ओर स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।दिव्यांग जन यात्रियों के लिए उनके अनुकूल सुविधा भी प्रदान की जाएगी। 12 मीटर चौड़ी प्लेटफार्म के उपर पैदल पुल बनाया जाएगा। स्टेशन के पास दोनों तरफ पार्किंग व हरा भरा क्षेत्र विकसित किया जाएगा। प्लेटफार्म पर डिस्प्ले बोर्ड के साथ कोच बोर्ड भी लगाए जाएंगे। बुनियादी सुविधा को देखते हुए प्लेटफार्म का भी कायाकल्प किया जाएगा। लिफ्ट व एक एसकेलेटर भी लगाया जाएगा। मुख्य प्रवेश द्वार ऐसा बनाया जाएगा कि यात्रियों का वाहन प्लेटफार्म के काफी निकट पहुंच जाय। मौके पर कार्यकर्ता, शहर के समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।