दैनिक जीवन में हम बहुत सी पाखंड की बाते देखते है। कोइ सिद्ध पुरूष यह दावा करता है कि पुत्र देने की सिद्धियां उस के पास है, तो काई धनवान बनने तो बीमारियां दूर करने का जीवन का संकट हर लेने का दावा करता है। तब लोग उनकी और आकर्षित होते है और हाथ जोड़कर अपनी मनोकामाना पूरी करने की बात करते है। मनोकामनाओं की पूर्ति का जाल फैलाकर धूर्त और पाखंडी लोगों को लुटने का कारोबार शुरू करते है। आज हम बात करेंगे ऐसे धुर्त और पाखंडी लोगों के षडयंत्र की। यह पाखंडी इतने धुर्त होते है कि इनके सामने बड़े बड़े विद्वान भी धोखा खा जाते है। यह पांखडी ग्रुप बना कर काम करता है। इनके ग्रुप में जो डीलडौल हो और किसी महात्मा जैसे दिख सकता हो को सिद्ध पुरूष बना देते है।
नमस्कार, आज रविवार 28 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। उज्जैन में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। दोनों के शव मकान में मिले। घटना देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव की है। शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। लूटपाट के बाद हत्या की आशंका है। दोनों दो दिन पहले ही पंजाब से लौटे थे। भाजपा नेता रामनिवास कुमावत गांव के मकान में पत्नी के साथ रहते थे। बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा देवास में रहता है। वे रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। आज बाहर नहीं निकले तो गांव में ही रहने वाले उनके साले ने घर जाकर देखा। अंदर कमरे में रामनिवास और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत के शव पड़े थे। उन्होंने सुबह 6 बजे पुलिस को सूचना दी। इस हत्याकांड के बाद कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। इंदौर में एक नाबालिग लड़की ने शुक्रवार दोपहर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां ने उसे हमेशा की तरह मोबाइल चलाने की बात को लेकर डांटा था। इस बात से वह काफी नाराज थी। परिजनों ने खुद घटना की यह वजह बताई है, हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया कांकड की है। मृतिका के बड़े पापा ने बताया की लड़की की उम्र 17 साल थी। उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। घर पर ही रहती थी। पिता ड्राइवर हैं। जनवरी के आखिरी सप्ताह में मध्यप्रदेश में बारिश का ट्रेंड है। इस बार भी मौसम ऐसा ही रहेगा। हालांकि, तेज बारिश की जगह बूंदाबांदी ही होगी, वो भी जबलपुर संभाग के जिलों में। 28-29 जनवरी को बूंदाबांदी होने का अनुमान है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि जबलपुर संभाग के डिंडौरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बूंदाबांदी होने के आसार हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर या उज्जैन में पानी गिरने की संभावना अभी नहीं है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।
नमस्कार, आज शनिवार 27 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस का पर्व प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के दशहरा मैदान में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर झंडा फहराया। वहीं भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उज्जैन में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश की जेल में बंद 161 कैदियों को रिहा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि चित्रकूट को विश्व स्तरीय धार्मिक और पर्यटन केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। यहां प्रतिवर्ष रामायण मेला आयोजित किया जाएगा। साथ ही मप्र सरकार सीएम तीर्थ दर्शन योजना के तहत हवाई और रेल मार्ग से अयोध्या की यात्रा कराएगी। इसके साथ ही ओरछा के श्री रामराजा मंदिर परिसर में श्री राम राजा लोक का निर्माण कर रही है। इसके अलावा सीएम ने उज्जैन के लिए एक खास घोषणा की, उन्होंने कहा कि उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी बनाई जाएगी जहां इलाज की सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित 39वें लोकरंग कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। लोकरंग समारोह में संत शिरोमणि रविदास के जीवन, वाणी पर आधारित नृत्य नाटिका का प्रस्तुती करण किया गया। मुख्यमंत्री यादव और राज्यपाल ने नाटक का अवलोकन किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के रीवा के शासकीय अस्पताल में स्पेशल मध्यान्ह भोजन करने के बाद 61 बच्चे बीमार हो गए। मामला रीवा के सिरमौर अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री स्थित प्राथमिक पाठशाला का है। बताया जा रहा है कि बच्चों ने गणतंत्र दिवस के दिन विशेष मध्यान्ह भोजन में पूरी-सब्जी और लड्डू खाया था। गणतंत्र दिवस का पर्व होने की वजह से जिलेभर के विद्यालयों में विशेष मध्यान्ह भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। विशेष मध्यान्ह भोजन के तहत पड़री स्कूल में बच्चों को भोजन में पूरी-सब्जी और लड्डू परोसा गया था। जिसे खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। परीक्षा में विद्यार्थियों को दो तरह की उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी। 32 पेज की मुख्य विषय की और 20 पेज की वोकेशनल और संस्कृत विषय की कापी होगी। प्रायोगिक परीक्षाओं में 10वीं के विद्यार्थियों को आठ और 12वीं के विद्यार्थियों को 12 पन्नों की कॉपियां देना तय हुआ है। गणित विषय में 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी मिलेंगी। सप्लीमेंट्री कापी नहीं दी जाएगी। कॉपी में रोल नंबर छिपाने के लिए किसी भी तरह के स्टीकर का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों की पहचान छिपाने के लिए उत्तर पुस्तिका में बार कोड लगाने की भी तैयारी है, फिलहाल यह प्रयोग बारहवीं के हिन्दी के छात्रों की कॉपी पर करने की बात की जा रही है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी
नमस्कार, आज शुक्रवार 26 जनवरी, हमारा गणतंत्र दिवस है। मोबाइल वाणी की ओर से आप सभी को इस खास दिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल की सेंट्रल जेल से आजीवन कारावास के 28 बंदी सजा में छूट का लाभ मिलने पर रिहा होंगे। सजा में माफी का लाभ मिलने के पहले यह बंदी 14 साल से अधिक का सजा जेल में काट चुके हैं। हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल से जुड़े मानहानि के एक मामले में भोपाल की अतिरिक्त सत्र न्यायालय (एमपी-एमएलए कोर्ट) में लंबित अपील की सुनवाई पर रोक लगा दी। न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने अनावेदिका पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।अजय सिंह राहुल ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा कि एमपी-एमएलए कोर्ट को लंबित अपील सुनने का अधिकार नहीं है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता उमेश त्रिवेदी ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि वर्ष 2013 में अजय सिंह राहुल ने सागर और खरगोन में साधना सिंह के विरुद्ध टिप्पणी की थी। इस पर साधना सिंह ने भोपाल की कोर्ट में अजय सिंह राहुल के विरुद्ध मानहानि का प्रकरण पेश किया था। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बाल संप्रेक्षण गृह से 6 बाल अपचारी फरार हो गए। तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारियों के फरार होने की घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जा रहा है कि सुबह जब बाल अपचारियों को नहाने के लिए गरम पानी दिया जा रहा था, तभी गरम पानी से भरे बर्तन में धक्का देकर उन्होंने यहां काम करने वाले कर्मचारी को गिराया और भाग निकले। छह में से तीन बाल अपचारी बेटी बचाओ चौराहे पर हुई 16 वर्षीय छात्रा अक्षया यादव सनसनीखेज हत्या में नामजद हैं। इन बाल अपचारियों के भागने के बाद हत्याकांड की मुख्य गवाह के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्योंकि लगातार गवाह को बयान बदलने के लिए धमकाया भी जा रहा था। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी
नमस्कार, आज गुरूवार 25 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट होने के साथ-साथ गिद्ध स्टेट भी है। 2021 में हुई जनगणना के मुताबिक एमपी में 10 हजार से ज्यादा गिद्ध हैं। इनकी संख्या को बढ़ाने के लिए वन विभाग जल्द ही गिद्ध रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है। वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व यानी नौरादेही अभयारण्य में इस रेस्टोरेंट की शुरुआत होने वाली है। इस रेस्टोरेंट में गिद्धों को ताजा मांस परोसा जाएगा। इस मांस से गिद्धों को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए पहले इसे लैब में टेस्ट किया जाएगा। वन विभाग ने रेस्टोरेंट के लिए जमीन की तलाश कर ली है और इसी साल अप्रैल में इसकी शुरुआत की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक्शन प्लान-2030 के तहत इस इलाके को गिद्धों के लिए सेफ जोन के लिए चुना गया है। n अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों में कम से कम 15 लोगों के ग्रुप को ही रिजर्वेशन मिल सकेगा। सिंगल-डबल यात्रियों को फिलहाल टिकट नहीं मिलेगा। पहले चरण में इन ट्रेनों को राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के जरिए बुक किया जा रहा है। इस वजह से केवल ग्रुप रिजर्वेशन लेना होगा। ट्रेनों का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटी) के माध्यम से किया जाएगा। बताया जा रहा है कि किराए की पूरी राशि एक ही राजनीतिक दल या सामाजिक संगठन के माध्यम से चुका दी जाएगी। इसके बाद ट्रेनों के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संबंधित दल, संगठन यात्रियों के ग्रुप की लिस्ट आईआरसीटीसी को उपलब्ध करवा देंगे। यात्रा दिनांक को संबंधित ग्रुप के यात्री आईडी के माध्यम से इनमें यात्रा कर सकेंगे। n धार जिले की गंधवानी सीट से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने लिए भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-9 आवास मांगा है। इस बंगले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का दफ्तर चल रहा है। शिवराज फिलहाल बी-8 में रह रहे हैं। ये दोनों ही बंगले एक-दूसरे से सटे हुए हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी
नमस्कार, आज शुक्रवार 19 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। ___ लोगों को अचानक हार्ट अटैक के मामले पिछले कुछ दिनों में काफ़ी बढ़े हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर से भी लगातार इसी तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं। यहां से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक छात्र की कोचिंग क्लास में बैठे-बैठे मौत हो गई। छात्र की पहचान 18 वर्षीय राजा के रूप में हुई है। वह बुधवार 17 जनवरी को कोचिंग क्लास में बेंच पर बैठे-बैठे नीचे गिर गया। राजा के दोस्त उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इंदौर की भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक, राजा सर्वानंद नगर में किराए के मकान में रहता था। ___ मध्य प्रदेश की वरिष्ठ आईएएस वीरा राणा को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है। अभी तक वीरा राणा सिर्फ अतिरिक्त प्रभार पर थीं। हालांकि, 48 दिन प्रभार संभालने के बाद अब उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। वह मध्य प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव बनीं हैं और 30 साल बाद किसी महिला को प्रदेश का कमान मिला है। ___ केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी अनय द्विवेदी की सीएम डॉ. मोहन यादव से शिकायत की है। कुलस्ते का आरोप है कि आईएएस द्विवेदी ने उनके रिश्तेदार अधिकारी के साथ अभद्रता की और उन्हें जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित किया।आईएएस अधिकारी अनय द्विवेदी पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी जबलपुर में एमडी के पद पर हैं। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बहनोई अशोक धुर्वे पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी में अधिकारी हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते का आरोप है कि आईएएस द्विवेदी ने अशोक को जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया है। ____ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित श्रीकृष्ण चेतना विचार मंच के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपना संबोधन यदुवंश और भगवान श्रीकृष्ण पर केंद्रित रखा। सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, 'मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं। हम लोगों का रिश्ता शब्दों से ज्यादा भाव का है। माता सीता की जन्मस्थली पर आकर हाथ जोड़कर आप सभी का प्रणाम करता हूं। बिहार के इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं। मैं आपको बार-बार प्रणाम करता हूं।लोकतंत्र को सच्चे अर्थ में जिंदा रखने में आपकी बड़ी भूमिका है। हम अपनी भूमिका को समझते हैं।' दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप कौन से विषयों में ज्यादा रुचि रखते हैं और उनसे जुड़ीं खबरें जानना चाहतें हैं इस पर भी बोंले। वहीं आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। हम मानते हैं कि जब आप एक नागरिक के तौर पर अपनी बात खुल कर बोलेंगे तो बदलेगा...
हम विज्ञान पर आधारित जीवन जी रहे हैं। हमारे जीवन को विज्ञान ने सरल बना दिया है। विज्ञान के बगैर दैनिक जीवन की कल्पना करना निरर्थक है। दैनिक जीवन में हम विज्ञान के अनेक उपकरणों का उपयोग करते हैं। जीवन में विज्ञान का महत्व समझते हुए ही प्राथमिक स्तर से ही विज्ञान की शिक्षा दी जा रही है। लेकिन जीवन से हम विज्ञान को जोड़ पाने में असमर्थ रहे हैं । प्रकृति में घटीत होने वाली घटनाओं को समय और परिस्थिति नुसार उसे चमत्कार मान लिया जाता है लेकिन आज विज्ञान के बदौलत हम जान चुके है कि चमत्कार जैसा कुछ नहीं है।
बिल्ली रास्ता काट दे, तो हम कुछ समय के लिए रूक जाते है या फिर अपना रास्ता बदल देते है क्यों । क्योंकि ऐसा करना हमें बताया गया है । वैज्ञानिक युग में भी हम समाज में अंधविश्वास फैलाने वाले तथाकथित बाबा, पडियार, मांत्रिको द्वारा श्रद्धा व आस्था के आड़ में समाज में अपना मायाजाल फैलाकर लोगों का आर्थिक, शारीरिक, मानसिक शोषण करने वालों के अलावा राजनीतिक स्तर पर स्वार्थ सिद्ध करने के लिए अंधविश्वास का सहारा लिया जाने लगा है। अंधविश्वासी मानसिक गुलामी से बाहर निकलने के लिए हमें अंधविश्वास की परिभाषा समझनी होगी । समाज में व्याप्त अंधविश्वास से कैसे मुक्ति पा सकते है पर चिंतन करने की जरूरत है।
नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो सीमा सुरक्षा बल द्वारा निकाली गई हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मकैनिक पदों पर Rs.25,500 –81,100/- (Level 4)पर कार्य करने के लिए इच्छुक है । कुल 247 पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं और आई टी आई की परीक्षा में उत्तीर्ण किया हो। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है । आवेदनकर्ताओं का चयन शार्ट लिस्टिंग, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, E.W.S.और ओ.बी.सी के सभी उम्मीदवारों के लिए 100/- रुपए रखा गया है और एससी - एसटी और महिला के सभी उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क रखा गया है। यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://sarkariujala.com/bsf-head-constable-ro-rm-online-form-2023/28003पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 12 मई 2023 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।धन्यवाद !