वर्षों से स्वतंत्र विदर्भ राज्य के मांग को लेकर कई वर्षों से आंदोलन समिति अपना आंदोलन कर रहे हैं। निरंतर मांगो, लोगों की मांग और जनता के समर्थन के बावजूद अभी भी राज्य,केन्द्र की सरकार इसे अनसुनी कर रही है, और एक प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। सत्ता हो या विपक्ष हो दोनों ही इस पर कुछ भी बोलने से बचते हैं आज हमारे साथ विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के महासचिव नरेश निमजे सर ने अपनी मांगो और आंदोलन के संबंध में जानकारी दी।