शनिवार को राजधानी की पांचो तहसीलों में तहसील समाधान दिवसों का आयोजन किया गया जिसमें सरोजिनी नगर तहसील की अध्यक्षता जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने की तथा अन्य तहसीलों में वहां के उप जिलाधिकारी एवं कुछ तहसीलों में अपर जिला अधिकारियों ने तहसील दिवसों की अध्यक्षता की।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से नवनीत ,लखनऊ मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मोहनलालगंज प्रखंड के भजनमउ ग्राम के खेतों में हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा था। इस कारण किसानों को अपने खेतों में जा कर काम करने में भय सताता था। इस समस्या को देखते हुए दिनांक 7 दिसम्बर 2023 को लखनऊ मोबाइल वाणी में ख़बर को प्रसारित किया गया और मोबाइल वाणी की टीम द्वारा इस ख़बर को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता घनश्याम त्रिपाठी के साथ साझा किया गया। जिसका त्वरित असर यह देखने को मिला कि अधिशासी अभियंता के आदेश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुँची और क्षेत्र का दौरा किया। जिसके बाद खेत में पोल लगा कर लटक रहे हाईटेंशन के तार को ऊँचा कर के लाइन दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला के कैफाबाद के पीर जलील खटियाने से नेहा कश्यप ,मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी एक श्रोता से बात किया जिनका नाम रोमा सोमकर है, उनका कहना है की उन्हें आवास योजना का लाभ चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला के कैफाबाद खटियाने से नेहा कश्यप ,मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी एक श्रोता से बात किया जिनका नाम काजल सोमकर है, उनका कहना है की उन्हें आवास योजना का लाभ चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला के केंटरोड के मुरलीलगर से चंद्रभूषण सिंह ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनका निवास ,आय और जाति प्रमाण पत्र नहीं बना था। इसे बनवाने में इन्हे सहायता चाहिए था। इसके बाद इन्होने लखनऊ मोबाइल वाणी की वालंटियर पूनम से संपर्क किया। जिसका असर यह हुआ कि वालंटियर पूनम के माध्यम से इनका आय ,निवास और जाति प्रमाण पत्र बन गया है

उत्तरप्रदेश लखनउ से राजेश कुमार लखनउ मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना था लेकिन पूनम जी के द्वारा अब उनका आयुष्मान कार्ड बन गया है।

उत्तरप्रदेश लखनउ के पुराने किला से राजेंद्र सिंह लखनउ मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना था लेकिन पूनम जी के द्वारा अब उनका आयुष्मान कार्ड बन गया है।आयुष्मान कार्ड से पत्नी के आँख का ऑपरेशन कराया। इस कार्य के लिए लखनउ मोबाइल वाणी को धन्यवाद

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला के भोला खेरा से अशोक तिवारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनका लेबर कार्ड नहीं बन रहा था ,जिसके बाद उन्होंने मोबाइल वाणी पर समस्या बताई और लखनऊ मोबाइल वाणी की वालंटियर पूनम जी से संपर्क कर मदद मांगी। जिसके बाद वालंटियर की सहायता से इनका लेबर कार्ड बन गया है