उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के सुगामउ गाँव से ऋषभ मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि वे कक्षा छह के विद्यार्थी है उनके गाँव में सूबा प्रार्थमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से झाड़ू लगवाया जाता है। साथ ही टैंक और नाली साफ़ करने कर्मी नहीं आते हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ से उम्मेकुलसूम मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहीं हैं। हुसैनाबाद से मुहम्मद नईम कह रहें हैं कि, इनके घर के सामने से एक सड़क गुज़री है जो की काफी टूटी फूटी है जिसकी शिकायत नगर निगम से भी किया गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस टूटी सड़क के कारण काफी सरे लोगों को दुर्घटना का भी शिकार होना पड़ा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला के डालीगंज के वार्ड नंबर 26 से उमे कुलसुम ,लखनऊ मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वार्ड नंबर 26 के लोग पानी के लिए परेशान है। समस्या का समाधान नहीं हुआ है। समस्या को लेकर नगर निगम एवं वार्ड सदस्य से बात की जा चुकी है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से उमे कुलसुम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि डालीगंज में समुदाय में लोग पीने के पानी को लेकर है परेशान हैं। वहां पीने का पानी तक नही मिला रहा है इसकी कई बार शिकायत नगर निगम में भी कर चुके है। अभी तक कोई हल नही निकला है।

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला के निराला नगर से राज किशोर , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि निराला नगर में उनके घर के सामने चापानल में पानी नहीं है बहुत है।चापानल की व्यवस्था नहीं है

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से बालागंज से निज़ात ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके क्षेत्र में नालियों की सफाई नहीं हो रही है। जिस कारण उन्हें बहुत परेशानी हो रही है

हमारी एक श्रोता लखनऊ मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि उनके क्षेत्र में नालियों की सफाई नहीं होने से लोग बीमार हो रहे हैं बीमार

Transcript Unavailable.

अशोकविहार कॉलोनी से श्वेता वाजपेई ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बारिश में उनके घर के सामने पानी जमा हो जाता है

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला के डालीगंज से रेशमा , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि डालीगंज में गन्दगी बहुत है। क्षेत्र में सफाई नहीं होती है। कूड़ादान की भी व्यवस्था नहीं है