उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलेखराम मौर्या ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड माल की ग्राम पंचायत कमालपुर लाधौरा में कई जगह नालियां सड़कों पर बह रही हैं लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं लोगों ने कहा कि प्रधान केवल वोट लेने के समय आते हैं बाकी भूल जाते हैं।