उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत गहदों के मुजरे कल्याणपुर में महीनों से नालिया सफाई करने के लिए सफाई कर्मी नहीं आया है। जिसकी वजह से यहां नालियां बज बजा रही हैं और पानी रास्तों पर बह रहा है गांव वालों के अनुसार यहां किसी भी कर्मचारी अधिकारी से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है।