उत्तरप्रदेश राज्य के लोचनो ज़िला से अलखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड माल की ग्राम पंचायत गोपालपुर के मजरे कमालुद्दीन नगर में नालियों की सफाई न होने से नालियां बजबजा रही हैं और कई जगहों पर पक्की नालियां ना होने से कच्ची नालियों में गंदगी अधिक जमा हो रही है जिससे गांव में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।