उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से लेखराम मौर्या ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड माल के ग्राम हसनापुर के मजरे चमर खेड़ा में नहर का पानी आने से हमेशा रवि की फसलों में जल भराव हो जाता है जिससे रवि की फसल छात्राग्रस्त हो जाती है इसका मुख्य कारण माइनर के पानी का आगे निकास न होने के कारण वह पीछे खेतों में ही भरता रहता है लोगों का कहना है कि अगर माइनर का पानी आगे नाले में चला जाए तो जल भराव की समस्या समाप्त हो सकती है परंतु इस पर नहर विभाग सोच रहा है और ना ही आगे जिन लोगों ने बंद कर दिया है वह मानने को तैयार हैं