नमस्कार , मैं चिरन देवी सिंदेगा मोबाइल वाणी ग्राम सभा सशक्तिकरण बैठक में आप सभी का स्वागत करता हूं । सिमडेगा जलडेगा ब्लॉक के तहत ताती पंचायत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करती है । यह बैठक जिले के टोनिया गांव में ग्राम सभा अध्यक्ष श्री डेनियल कंडुलना की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तर के ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष श्री जोसेफ्लू सचिव की अध्यक्षता में हुई । श्री नेलान कंडुलना जिला ग्राम सभा मंच सिमडेगा सह झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष श्री सम्पन सुरेन सिप्रियन समद सुधीर कंडुलना को आमंत्रित किया गया था । सभा को संबोधित करते हुए सम्पन सुरेन ने कहा कि आज हम सामाजिक , धार्मिक और राजनीतिक रूप से एकजुट हैं लेकिन हम इस वजह से गांव को एकजुट नहीं कर सकते । कि गाँव में सभी धर्मों और जाति की राजनीति के लोग रहते हैं , जिन्हें एकजुट नहीं किया जा सकता है , इसलिए एक ग्राम सभा की आवश्यकता है जो सभी ग्रामीणों की हो । आज ग्राम सभा को सशक्त बनाने की जरूरत है ।
सिमडेगा में आम जनता की समस्याओं के समाधान व त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने जनता दरबार का आयोजन किया जिसमें जिले के शहरी वह ग्रामीण क्षेत्र के लोग जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपाय के समक्ष रखा
सिमडेगा समाहरणालय स्थित सभागार में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक उपयुक्त की अध्यक्षता में 12 मार्च को 12:00 से हुई बैठक में जिला स्तरीय सभी पदचधिकारियों व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे
सिमडेगा राजकीय मवि ठाकुर टोली में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षा संघ की बैठक 12 मार्च को 3:30 बजे से हुई
बानो में पुलिस ने गुम मोबाइल को बरामद कर मोबाइल मालिक को सौंप दिया
जलडेगा प्रखंड के परबा स्थित चाड़री धाम में विवश कुमार नाथ की अध्यक्षता में चाडरी धाम पूजा समिति की बैठक हुई
सिमडेगा सदर प्रखंड की वीरू पंचायत के पंडरीपानी राजस्व ग्राम में वन अधिकार कानून 2006 के तहत ग्राम सभा की बैठक हेमंत बाखला की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम सभा का पुनर्गठन किया गया
ठेठईटांगर थाना परिसर में सोमवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ कमलेश उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रखंड के विभिन्न गांव में होली पर्व को लेकर होलिका दहन शोभा यात्रा अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली गई
बोलबा थाना परिसर में होली व रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई बैठक थाना प्रभारी विकास कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई
जलडेगा थाना परिसर में होली व रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ मधुश्री मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीओ मधु श्री मिश्रा ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को होली का पर्व की बधाई देते हुए शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग नहीं लगाए रमजान माह को लेकर मुस्लिमों को बधाई देते हुए शांतिपूर्वक तरीके से पर्व मनाने को कहा
