सिमडेगा में रामनवमी की तैयारी शुरू कर ली गई है
सशक्त लोकतंत्र निर्माण के लिए आज से सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन, सिमडेगा में मतदान जागरूकता अभियान प्रारंभ की गई जिसमे जिला नियोजन पदाधिकारी सह स्वीप कोषांग की प्रभारी सुश्री आशा मैक्सिमा लकड़ा,हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोणबेगी, स्वीप कोषांग के काशी नायक,सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन के संचालक निशांत कुमार और बिपुल प्रसाद की उपस्थिति में संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों शपथ दिलाकर की गई।
सिमडेगा बिजली ऑफिस 29 व 31 को छुट्टी होने के बावजूद खुला रहेगा उपभोक्ता यहां आकर बिजली बिल जमा समेत विभागीय काम कर सकते हैं
सिमडेगा में गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सामटोली स्थित संत अन्ना गिरजाघर परिसर में ईसाई समुदाय की ओर से पुण्य गुरुवार के रूप में विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में अखिल भारतीय रौतियां समाज विकास परिषद की बैठक हुई बैठक में सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा की गई
कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलिबीरा में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर केके शर्मा की अध्यक्षता में समाज समारोह का आयोजन किया गया
सिमडेगा के विद्या वनस्थली शिक्षा समिति द्वारा संचालित एवं लीड द्वारा सहयोग प्राप्त जूनियर कैंब्रिज स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया
सिमडेगा शहर के महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में रामनवमी प्रबंधन समिति महावीर मंडल की बैठक 30 मार्च को शाम 7:30 बजे से होगी बैठक में रामनवमी पर धूमधाम से मनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा
सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह व एसपी सौरव कुमार ने जलडेगा प्रखंड का भ्रमण किया भ्रमण के क्रम में उपयुक्त व एसपी ने राजकीयकृत उत्क्रमित उवि पैतानो क्लस्टर का निरीक्षण कर शौचालय पानी की सुविधा समेत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
गूलर का सब्जी बहुत ही लाभकारी होता है। इसे खाने से पुराना से पुराना कब्ज भी ठीक हो जाता है ,गूलर कोलेस्ट्रॉल को कम करता है ,यह हृदय के लिए बेहद फायदेमंद है। साथ ही गूलर कैंसर में लाभकारी होता है। मधुमेह को भी नियंत्रित करता है। सबसे पहले गूलर को अच्छे से साफ कर लेंगे उसको अच्छे से दो से तीन टुकड़ों में काट लेंगे।उसको 5 मिनट तक एक बर्तन में उबाल लेंगे और दूसरे बर्तन में छान कर रख लेंगे। साथ ही एक कड़ाही गर्म करने के लिए चढ़ायेंगे उसमे सरसों का तेल डालेंगे ,तेल गर्म होने के बाद उसमे एक चम्मच जीरा डालेंगे फिर उसमे दो हरी मिर्च बारीक़ कटा हुआ डालेंगे ,फिर उसमे एक प्याज और एक लहसुन ,एक टुकड़ा अदरख का पेस्ट डालेंगे और अच्छे से कम कम से 5 मिनट तक फ्राई करेंगे। फिर हल्दी धनिया लाल मिर्च का पेस्ट डाल कर उसको भी तेल छोड़ने तक फ्राई करना है थोड़ा सा गरम मसाला डालना है । फिर उसमे दो टमाटर का पेस्ट डालना है नामक डालेंगे और अच्छे से फ्राई करेंगे। उसके बाद उसमे गूलर डालेंगे और मसालों के साथ अच्छे से मिक्स करना है फिर थोड़ा पानी डालना है और ढककर 5 मिनट पकाना है।