नारगंज स्थित एसएसबी की 35वीं बटालियन द्वारा प्लम्बिंग व टेलरिंग का प्रशिक्षण मंगलवार से नारगंज एसएसबी कैंप में प्रारंभ हो गया. 12 दिवसीय इस प्रशिक्षण में 20 युवको को प्लम्बिंग व 20 युवतियों को टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 35वी वाहिनी सीमा शस्त्र बल के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय के निर्देशानुसार उपकमांडेंट संजय प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. मौके पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में विस्तारपुर्वक बताया. कहा कि,प्रशिक्षण देने का हमारा उद्देश्य यह है कि प्रशिक्षु खुद के हुनर को तराश कर स्वाबलंबी बने,खुद का व्यवसाय या कोर्स से संबंधित नौकरी हासिल करे. कहा कि,प्रशिक्षण प्राप्त कर आप खुद का छोटा मोटा कारोबार,दुकान की शुरुवात कर सकते है. इस प्रशिक्षण के बाद और भी ज्यादा हुनर हासिल करने के लिये प्रशिक्षु संबंधित संस्थानों का सहारा ले सकते है.. उन्होंने यह भी कहा अगर क्षेत्र में किसी और विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता हैं,तो बेझिझक ग्रामीण संपर्क कर सकते है. प्रशिक्षुओं से अपने गांव अपने समाज में अभिभावकों,बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने व इसका महत्व बताने की अपील की. प्रशिक्षुओं को बिछियापहाड़ी पंचायत की मुखिया छिता मरांडी,पिपरा पंचायत के मुखिया लुकस मुर्मू ने भी संबोधित करते हुए उन्हें प्रशिक्षण की हर बारीकियों को सीखने की बात कही. मौके पर टेलरिंग के प्रशिक्षक बजरंग घोष और प्लम्बिंग के प्रशिक्षक मो बाबर अंसारी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को कोर्स से संबंधित प्रशिक्षण की प्रारंभिक जानकारियां दी गयी. इस मौके पर काफी संख्या में एसएसबी के जवान मौजूद थे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें