बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के चेहराकलां प्रखंड से रमेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 22-11-23 को बताया कि उन्होंने दिनांक 25-10-23 को एक ख़बर प्रसृत की थी। जिसमें बताया गया था कि चेहराकलां एवं गोरौल प्रखंड क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क हैं। यहां तक दो पंचायतों को जोड़ती है। यह सड़क करहटिया बुजुर्ग एवं बकसामा पंचायतों को जोड़ती है।इस सड़क की स्थिति जर्जर है। आनेजाने में समस्या होती है। इस ख़बर को खबर स्थानीय संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह द्वारा चलाया गया था। खबर को स्थानीय संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह द्वारा फेसबुक एवं वाट्सएप ग्रुप के जरिए संबंधित पदाधिकारियों को खबर साझा किया गया। इनके निरंतर प्रयास करने के उपरांत संबंधित अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए डेढ़ माह से सड़क निर्माण कार्य जारी किया । जिससे जनता में खुशी की लहर दौड़ गई।

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के चेहराकलां प्रखंड से रमेश ,वैशाली मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 16 अक्टूबर को वैशाली मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेहान भटोलिया में चापाकल वर्षों से खराब था। लापरवाही के कारण बच्चों को पानी की असुविधा हो रही थी। इस खबर को मोबाइल वाणी में प्रसारित कर स्थानीय संवाददाता द्वारा खबर को संबंधित विभाग के पदाधिकारी, बीडीओ बिनोद कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को व्हाट्सप्प के माध्यम से साझा किया गया। जिसके बाद ख़बर का यह असर हुआ कि पदाधिकारी ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए चापाकल की मरम्मति करवा दी। जिससे स्कूली बच्चों को पेयजल से संबंधित कठिनाईयों से निजात मिल गई है ।इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश पासवान से बात करने पर उन्होंने कहा कि मोबाइल वाणी द्वारा लगायी गयी खबर का असर दिखा। संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा खराब चापाकल का मरम्मती कार्य कराया गया। इस कार्य हेतु वो मोबाइल वाणी के शुक्रगुज़ार है।

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला से सोनू कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने मोबाइल वाणी पर दिनांक 31 मई 2023 को एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि बिजली सप्लाई में बहुत अनियमिता देखी जा रही थी। बिजली सप्लाई कम मिल रहा था। रात के वक़्त बिजली में कटौती की जा रही थी। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे बिजली विभाग के जेई और एसडीओ के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि अधिकारियों ने ख़बर को संज्ञान में लेकर बिजली सप्लाई दुरुस्त कर दिया है

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।