दिल्ली-एनसीआर और देश के उत्तरी हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है। रविवार को देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोहरा छाया रहा। दिल्ली में जारी भीषण शीतलहर के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 188 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,79,319 करोड़ हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,554 रह गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

गुरुवार को अफगानिस्तान  के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.9 तीव्रता के भूकंप के बाद नई दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया समेत कई देशों में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. इसे देखते हुए भारत में भी खास एहतियात बरते जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है.चीन सहित कई देशों के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई ने अब निवासियों को यह सुविधा दी है कि वे अपने परिवार के मुखिया की सहमति से ऑनलाइन ढंग से आधार कार्ड में पते को अपडेट कर सकते हैं.यूआईडीएआई ने मंगलवार को आधिकारिक बयान में कहा कि परिवार के मुखिया से संबंध को दर्शाने वाला कोई दस्तावेज जमा कर निवासी पते को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

नोटबंदी का देश में मौजूद मुद्रा पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. नोटबंदी की घोषणा 8 नवंबर, 2016 को की गई थी. इसके तहत 500 और 1,000 रुपये के उच्च मूल्यवर्ग के नोट बंद कर दिए गए थे. नोटबंदी की घोषणा के बाद आज चलन में मुद्रा करीब 83 प्रतिशत बढ़ गई है विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

मौसम विभाग के अनुसार हल्की हवाओं और अधिकतम नमी के कारण भारत में गंगा के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है। वहीं अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह और शाम तथा अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी बहुत घना कोहरा छाने के आसार हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

चीन समेत पूरी दुनिया पर एक बार फिर से कोरोना वायरस का आतंक सामने आ रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान हुई दिक्कतें याद आ गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने लेवल पर मीटिंग कर विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

देश में बेरोजगारी की दर दिसंबर, 2022 में बढ़कर 8.3 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.बेरोजगारी दर का यह 16 माह का उच्चतम स्तर है.आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में बेरोजगारी की दर आठ प्रतिशत थी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दिसंबर के तीसरे सप्ताह से ही तेलंगाना और ओडिशा में आम के पेड़ में बौरों का आना शुरू हो गया है, जो देखा जाए तो इसके सामान्य समय से कम से कम एक महीने पहले है।विशेषज्ञों के अनुसार इसके लिए बेमौसम बारिश और सामान्य से ज्यादा गर्म होती सर्दियाँ जिम्मेवार हो सकती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।