देश के स्कूलों में शौचालय, पेयजल, मिड-डे मील, पुस्तकालय, कंप्यूटर, बिजली कनेक्शन जैसे शिक्षा के अधिकार से जुड़े स्कूली मानकों में सुधार की रफ्तार बेहद मामूली है और अभी भी एक चौथाई (23.9 प्रतिशत) स्कूलों में पीने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर के मध्य स्तरों पर पछुआ हवाओं के रूप में लगातार सक्रिय है। इसकी वजह से,आज जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

टीबी के उपचार संबंधी सेवाओं पर कोविड-19 महामारी का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में टीबी पर बोलते हुए, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक नई टीबी वैक्सीन एक्सलेरेटर काउंसिल बनाने की घोषणा की है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,998 है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,81,361 हो गई है.मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,728 लोगों की जान गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

केंद्र की मोदी सरकार देश भर के फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. ऐसा हम नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में कहा जा रहा है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जाली पत्रकारों और फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को एक नया नाम दिया गया है, डब्लूएचओ ने घोषणा की है कि भेदभाव और कलंक से निपटने में मदद करने के लिए इस बीमारी को अब एमपॉक्स के नाम से जाना जाएगा। जानकारी मिली है कि इस बीमारी के लिए अलग-अलग देशों में संबोधित करने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 16 जनवरी 2023 को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 180 शहरों में से 12 शहरों में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब रहा। वहीं केवल 11 शहरों में हवा बेहतर रही, जबकि 55 शहरों की श्रेणी संतोषजनक 64 में मध्यम रही। वहीं 37 शहरों में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब दर्ज किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

सोशल मीडिया पर आधार कार्ड धारकों के लिए लोन संबंधी जानकारी वाली एक पोस्ट वायरल हो रही है. पोस्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार सभी आधार कार्ड धारकों को 4 लाख 78 हजार रुपये की लोन दे रही है. पोस्ट में कहा गया है कि सरकार आधार कार्ड से लोन दे रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

भारत में एक प्रतिशत सबसे अमीर लोगों के पास अब देश की कुल संपत्ति का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है. दूसरी ओर नीचे से 50 प्रतिशत आबादी के पास कुल संपत्ति का सिर्फ तीन प्रतिशत हिस्सा ही है.विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के पहले दिन स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में अपनी वार्षिक असमानता रिपोर्ट में अधिकार समूह ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने यह जानकारी दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

विश्व सामाजिक रिपोर्ट 2023 के मुताबिक, लोग पहले की तुलना में कहीं अधिक वृद्धावस्था तक जी रहे हैं। लेकिन, साथ ही पेंशन, जीवन-व्यापन और स्वास्थ्य देखभाल की कीमतों में भी भारी उछाल आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जन्म से ही समान अवसरों को बढ़ावा देकर, हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य के साथ वृद्ध होने पर भी बेहतर सुविधाएं दी जा सकती हैं विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।