बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के चेहराकलां प्रखंड से रमेश ,वैशाली मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 16 अक्टूबर को वैशाली मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेहान भटोलिया में चापाकल वर्षों से खराब था। लापरवाही के कारण बच्चों को पानी की असुविधा हो रही थी। इस खबर को मोबाइल वाणी में प्रसारित कर स्थानीय संवाददाता द्वारा खबर को संबंधित विभाग के पदाधिकारी, बीडीओ बिनोद कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को व्हाट्सप्प के माध्यम से साझा किया गया। जिसके बाद ख़बर का यह असर हुआ कि पदाधिकारी ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए चापाकल की मरम्मति करवा दी। जिससे स्कूली बच्चों को पेयजल से संबंधित कठिनाईयों से निजात मिल गई है ।इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश पासवान से बात करने पर उन्होंने कहा कि मोबाइल वाणी द्वारा लगायी गयी खबर का असर दिखा। संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा खराब चापाकल का मरम्मती कार्य कराया गया। इस कार्य हेतु वो मोबाइल वाणी के शुक्रगुज़ार है।