बिहार राज्य के वैशाली जिला से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेखा देवी से हुई। रेखा देवी बताती है कि जीविका से जुड़ने के बाद वह अपने खेत में कई प्रकार की सब्जियाँ, धान , केला उगाती है। उनको अपने खेत में उगाये सब्जी ज्यादा स्वाद लगता है।
