अनुमंडल डाकघर निरीक्षक पदाधिकारी अनील कुमार ने कहा कि अमृत बाटिका को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के आह्वान पर घर घर , गांव गांव एवं प्रखंड के बारह डाकघरों से मिट्टी के कलश में संकलित करते हुए पीतल के कलश रखकर जिला में भेजा जायेगा। वहां प्रदेश में भेजा जायेगा। वहां से दिल्ली भेजा जायेगा। इस मौके पर स्थानीय मुखिया मुन्नी कुमारी, सकलदेव राय, दिलीप कुमार, मनोज कुमार व घीर्मा, श्याम सुंदर गोस्वामी , रामचंद्र राय , शुभम् राज शर्मा, टुनटुन राय राम श्रेष्ट राय, दीपक कुमार,ललन कुमार, समेत अन्य छात्र छात्राएं शामिल थे।