कटहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बस्ती सरसिकन पंचायत के वार्ड संख्या 1में आम के बगीचे में तीन युवकों देशी कट्टा के साथ बैठा हुआ है।जिसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कटहरा ओ पी ले आयी है।इस मामले कटहरा ओ पी अध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि बस्ती सरसिकन गांव एक आम के बगीचे में अपराधी प्रवृत्ति के तीन युवक बैठे हुए हैं। जिसके पास आर्म्स होने की आशंका जताते हुए सूचना दी गई। सूचना मिलते ही शस्त्र बलों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे। जहां से पुलिस ने देशी कट्टा के साथ स्थानीय तीन युवक को गिरफ्तार किया गया।जो बस्ती सरसिकन गांव निवासी शौकत अली के पुत्र मोहम्मद महबूब, रमेश राम के पुत्र अमर कुमार, एवं विन्देश्वर राम के पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है। उक्त तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत रविवार को जेल भेजा जायेगा।