चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के अबाबकरपुर पंचायत के चैनपुर गांव निवासी नगीना पासवान के दरवाजे पर बकरा बंधा हुआ था। बहबलपुर चौक से सेहान जाने वाली मार्ग में नगीना पासवान की पत्नी ने अपने के बांध रखा था। इसी दौरान सेहान की ओर से बाइक सवार दो दो अज्ञात चोर ने नगीना पासवान के दरवाजे पर से बकरा उठा कर भागने में सफल हो गया।