चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के कपिल देव राय महाविद्यालय सुमेरगंज में छात्र छात्राएं एवं महाविद्यालय के कर्मचारीगण इन्टरमीडिएट के परीक्षा का फार्म भरने में मशगूल थे।इसी दौरान एक छात्र आता है और कहता है कि सर मुझे निबंधन कराना है। उपस्थित सभी लोगों उक्त छात्र की ओर मुखातिब होते हुए देखनेू लगता है। पुनः प्राचार्य से उक्त छात्र प्रश्न को दोहराता है। प्राचार्य ने उक्त छात्र से पूछा कि किस कक्षा का निबंधन कराना है बताओगे तब न।उसे खुद जानकारी नहीं थी। प्राचार्य ने कहा कि इन्टरमीडिएट का परीक्षा के लिए फार्म भरा रहा है।भरा है निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक कागजात ले फार्म भरकर जमा कर दें।