नाग पंचमी के अवसर पर प्रखंड समेत आस पास के क्षेत्रों श्रद्धालुओं द्वारा नाग देवता की पूजा अर्चना करते हुए धान का लावा,दुध , मुकुंद थाना,पंच सेवा ,फल फ़ूल अर्पित करते किया। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।इस मौके पर कही कही सांस्कृतिक एवं विदेशीया नाच का भी आयोजन किया गया है।
