बिहार राज्य के वैशाली जिला के महुआ प्रखंड से सोनू कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि महुआ प्रखंड के सिघवरा उत्तरी पंचायत के राम राय सिंघारा वार्ड में बारिश होने के बाद रास्ता में जलजमाव बहुत हो जाता है। इससे राहगीर को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसका न ही कोई नाला है न पानी निकलने का कोई साधन है