बिहार राज्य, वैशाली जिला के गुरमिया पंचायत से किरण देवी एक महिला से बात कर रहीं हैं। ये महिला का कहना है की इनका श्रम कार्ड बना हुआ है। कार्ड बनवाने के पैसे भी दिए थे लेकिन आज तक श्रम कार्ड का लाभ इन्हें नहीं मिला है. इस पर किरण हैं की ये मोबाइल वाणी सुनें यहां से इन्हें श्रम कार्ड से होने वाले लाभ की जानकारी मिलेगी
