बिहार राज्य के जिला वैशाली से सोनू कुमार ने सरकारी योजनाओ के विषय पर दीपक कुमार से साक्षात्कार लिया। दीपक कुमार ने बताया उन्हें राशन का लाभ तो मिल रहा है लेकिन जब वह घर आकर उस राशन को वापस तौलते है तो वह कम निकलता है। उन्हें अन्य सरक्कारी योजनाओ जैसे इंदिरा आवास योजना,वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला है।
