देवकली प्रखंड के चाड़ीपुर में महिलाओं द्वारा जानकारी मिली की नरेगा के तहत कार्य कर रही हैं और उनकी मजदूरी हाथ में ग्राम प्रधान द्वारा दी जा रही है ।जॉब कार्ड पर उनकी हाजिरी नहीं लगाई जा रही है रोजगार सेवक द्वारा बाद में लगाने की बात की जा रहा है। इन महिलाओं की यह भी समस्या है कि अगले छह माह से कार्य किया गया है पर पैसा अभी तक नहीं मिला । प्रधान जी द्वारा बार-बार दौड़ाया जा रहा है और वह आश्वासन दे रहे हैं कार्य दोनों टाइम किया जा रहा है सुबह और शाम।