लोकसभा चुनाव 2024

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर युवाओं ने पीएम मोदी का संबोधन सुना। वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज में वृहद आयोजन हुआ। खजनी गोरखपुर।। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर आज खजनी क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं महुरावं में "नमो नव मतदाता सम्मेलन" में आज युवा मतदाताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का आॅनलाइन वर्चुअल संबोधन सुना पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे देशभर के युवा साथियों को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बेहतरीन तरीके से समझाया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की अमृत पीढ़ी से अमृतकाल के 25 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने हेतु आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण खजनी मंडल के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं में किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें पोस्टर बैनर और तख्तियां लेकर युवाओं ने क्षेत्र के लोगों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीराम चौहान विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह मंडल अध्यक्ष खजनी एड. धरणीधर राम त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया,मंडल महामंत्री ब्रजेन्द्र चतुर्वेदी, मंडल उपाध्यक्ष केशव राय,आदर्श राम त्रिपाठी,ब्रिजेन्द्र तिवारी उर्फ भोलू त्रिपाठी,प्रभात दूबे,जय चतुर्वेदी जिला कार्यसमिति सदस्य नारायण दत्त ओझा,विकास राय,रुपेश सिंह नवनीत सिंह दीपक त्रिपाठी,मनीष शुक्ला, बंटू दूबे,भोलू तिवारी सहित क्षेत्र के युवा मतदाता और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

मेंहदावल नगर क्षेत्र के अछिया में स्थित प्रेमा महाविद्यालय के बच्चो ने आज गुरुवार को मतदाता दिवस के अवसर पर रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य लोगों को मतदान व मतदाता बनने को लेकर जागरूक करना था। रैली में सैकड़ों बच्चो ने सहभाग किया। इस रैली में बच्चो के द्वारा स्लोगन व नारो के माध्यम से आमजन मानस को जागरूक किया। इस रैली के माध्यम से बच्चो ने कहा कि हर 18 वर्ष के बालिग लोगो को मतदान के लिए तत्पर रहना चाहिए। पहले मतदाता बने और फिर चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करे।

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग का यूपी दौरा करेगी। 30 जनवरी को लखनऊ में सभी जिलों के डीएम,एसपी, पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त के साथ आयोग की बैठक करेगा। 29 जनवरी को चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आएगी। 30 जनवरी को चुनाव आयोग जिले के अफसरों के साथ करेगा बैठक करेगी। 31 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों के साथ करेगा चुनाव आयोग मुलाकात । 31 जनवरी की शाम चुनाव आयोग की टीम करेंगी वापसी।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपने मोर्चों की धार पैनी करने में जुटी बीजेपी

निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार को मलिहाबाद तहसील परिसर में एसडीएम मलिहाबाद ने ईवीएम मशीन लगाकर मतदाताओं को जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। एसडीएम मीनाक्षी पांडे ने बताया कि यह अभियान गांव गांव चलेगा। सभी लोगों को हर जानकारी वोट करने के लिए दी जाएगी।

यूपी में 35 सीटें लेने के लिए अड़ी कांग्रेस

Transcript Unavailable.

लोकसभा चुनाव को लेकर 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी इंडिया गठबंधन की बैठक

Transcript Unavailable.