स्वास्थ्य संबंधी बातें मोबाइल वाणी लखीमपुर खीरी

बारा गांव: – यह एक प्राचीन जगह है। वहां अधिक मस्जिद और तालाब हैं जिन्हें “बडेर” कहा जाता है मछरेहटा : – अकबारी ने इस जगह को 400 वर्ष से अधिक पुराना कहा गया है। यह महेन्दर नाथ का ध्यान स्थान था, इसलिए यह नाम। एक पुरानी Inn, इमामबारा और कई मंदिरों और मस्जिद हैं, इन्हें ‘हरिद्वार तीर्थ’ कहा जाता है। हरगांव : – Ayudhiya के प्रसिद्ध राजा हरिश्चंद्र ने इस शहर की स्थापना की हिन्दू का ‘सूरज कुंड’ नाम का एक पौंड है, कार्तिक पौर्णिमा के महीने में एक मेला का आयोजन किया जाता है। लहरपुर : – 1374 में ए.डि. फिरोजशाह तुगलक ने इस जगह को अधिग्रहित किया, 30 साल बाद लोहड़ी के नेतृत्व में पाईस ने उन्हें हराया और उसका नाम लोहरिपुर बदल दिया, जो समय के दौरान ‘लाहरपुर’ में बदल गया। राजा तोड़र मल राजस्व मंत्री और अकबर के मंत्रालय के नवराता का जन्म यहां हुआ था।

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से संवाददाता रफ़ी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बलरामपुर के ओमवीर सिंह से बातचीत किया। बातचीत में उन्होंने बताया कि मोबाइल वाणी के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया और मोबाइल वाणी के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि मोबाइल वाणी के द्वारा ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। साथ ही रफ़ी जी ने मकबूल जी से भी बातचीत किया। मकबूल ने बताया कि उन्हें मोबाइल वाणी के बारे में जान कर बहुत ख़ुशी हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि सामान्य लोग जो की किसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। और अपनी बात को प्रशासन तक नहीं पहुंचा पाते है। उन्हें मोबाइल वाणी से बहुत फायदा होगा

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से मकबूल अहमद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाह आज़म से बातचीत किया। बातचीत के दौरान मोहम्मद शाह आज़म ने बताया कि मोबाइल वाणी के दवार बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोबाइल वाणी पर चर्चा की गयी। और मोबाइल वाणी के इस्तेमाल करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया