लखीमपुर खीरी। जिले की सड़कों पर फर्राटा भरते 25 हजार से अधिक कंडम वाहन प्रदूषण फला रहे हैं। इन वाहनों की निर्धारित पंजीयन अवधि पूरी हो चुकी है। वाहन स्वामी नियमों की अनदेखी कर बिना किसी रोकटोक के इन वाहनों को दौड़ा रहे हैं। इन वाहनों को स्क्रैप कराने के लिए जिले में स्क्रैपिंग सेंटर भी संचालित नहीं हो सका है।

लखीमपुर खीरी विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सदर ब्लाक के निपनिया गांव में कार्यक्रम। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने किया उद्घाटन।

लखीमपुर खीरी औरंगाबाद सेंटर पर ठंड से हुई किसान की मौत के बारे में मिल प्रबंधन ने साधी चुप्पी। कुछ भी बताने को तैयार नही, बहुत सस्ती हो गयी किसान की जान। ठंड से बचने के लिए सेंटरों पर नही है कोई इंतजाम। क्या अधिकारी भी ऐसे ही सोते रहेंगे कुम्भकर्णनीय नींद। या जागेगी मानवता। अगर ठंड से बचने के होते इंतजाम। तो बच सकती थी किसान की जान।

गोला गोकर्णनाथ। किसानों ने गन्ना वाहनों से संबंधित रूट प्लान पर कोतवाली जाकर नाराजगी जताई। साथ ही रूट प्लान में संशोधन की मांग करते हुए कहा कि मिल डायवर्जन रोड किसानों का अपना मार्ग है। गन्ना किसानों को परेशान न किया जाए

सोमवरा को आए कई बच्चे कोल्ड डायरिया की चपेट में थे। अधिकतर में उल्टी, दस्त, खांसी, जुखाम, बुखार के लक्षण दिखे, जो कि कोल्ड डायरिया के लक्षण माने जाते हैं। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरपी वर्मा ने बताया कि गत माह में जन्मे बच्चों के लिए यह पहली सर्दी है। अब तक केवल 10-12 बच्चे ही अस्पताल आ रहे थे। सोमवार को इसलिए इनका विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है।

Transcript Unavailable.

लखीमपुर खीरी ओयल चौकी क्षेत्र के तकिया गांव के निकट बंद रेलवे क्रासिंग पर मिला बुजूर्ग का शव मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस। 65 वर्षीय बुजूर्ग मोतीपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। साइकिल घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दुर भगौती पुर गांव मे मिली।

धनगढ़ी(नेपाल)। धनगढ़ी में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के चार भारतीय और पांच नेपाली युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 47 लाख रुपये समेत लैपटाॅप, मोबाइल समेत अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

जनजाति गौरव दिवस: गवर्नर आनंदीबेन पटेल बोलीं, थारू समाज पीएम के विकास की मुहिम से जुड़ें, उठाएं योजनाओं का लाभ लखीमपुर खीरी में आयोजित जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम में गवर्नर आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने शिरकत की. गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने थारू समाज को पीएम विकास की मुहिम से जुड़ने और उसका लाभ उठाने की बात कही.

माफिया कारोबारी का नाम मनीष गुप्ता है. पुलिस-प्रशासन ने आज उसकी 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है