मेमोरी मोहम्मदी रेंज और थाना हैदराबाद क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी ग्रामीण राजेश वर्मा की मौत के घाट उतारने वाला बैग अब तक गांव के पूर्व गाने के खेत में मौजूद है शनिवार को सरसों की सिंचाई कर रहा है किस पर बाघ ने हमला कर दिया गाली मत रही कि वह बाल बाल बच गया।

मोहम्मदी सोमवार से क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है अभियान की शुरुआत तहसील गेट से की गई।

लखीमपुर खीरी। एलआरपी चौराहे पर संचालित लखीमपुर डिपो के अस्थायी बस अड्डे को अब तक जगह नहीं मिली है। बसें सड़क पर खड़ी होती हैं। जाम की समस्या और यात्री भी परेशानी झेलते हैं। बसों की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ता है। एआरएम ने डीएम को पत्र भेजकर ओवरब्रिज के नीचे अस्थायी बस अड्डे के लिए जगह मांगी है।

तिकुनिया। उत्तर निघासन बेलरायां रेंज में लगातार बाघ के हमलों को देखते हुए अब जंगल के चारों ओर चेन लिंक फेंसिंग लगाई जाएगी। इसके अलावा खैरेटिया मझरा पूरब मार्ग के दोनों और लगी झाड़ियों को भी साफ कराया जाएगा। इस रेंज में इस साल पांच लोग बाघ के हमले में मारे गए हैं, जबकि चार लोग घायल हुए हैं।

लखीमपुर खीरी नवंबर में जिले के शिक्षकों को रियल टाइम अटेंडेंस के अलावा विद्यालय के 12 रजिस्टरों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना था।

लखीमपुर खीरी। जिले के बड़े बकायेदारों को किश्तों में अपना बकाया भुगतान के अलावा उन्हें छूट देने के लिए ओटीएस यानी एक मुश्त जमा स्कीम चलाई जा रही है। योजना के तहत उपभोक्ताओं को अच्छी खासी छूट दी जा रही है, बावजूद इसके उपभोक्ता योजना का लाभ उठाते नहीं दिख रहे। अधिकारियों का कहना है कि 15 दिसंबर के बाद बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को और भी कम छूट मिलेगी।

लखीमपुर खीरी भंसारिया क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन की मरम्मत के चलते सादड़ी बाईपास से गोला रोड के बीच वाहनों का आवागमन 8 घंटे तक बन रहा सुबह 10:00 बजे तक भारी वाहनों को शहर के अंदर से निकल गया वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा जाम की स्थिति बनी रही दोपहर के समय मेला मैदान और संकटा देवी चौराहे पर लगा जाम ।

मिट्टी की खुशबू कहें या फूलों से प्यार, मगर जो भी हो पर है लाजवाब। 38 सूर्यभान में पौधगिरी का ऐसा जुनून है कि दो ढिसमील भूमि स्थित के झोपड़ी प्रांगण में पचास नही डेढ सौ विभिन्न फूलो के पौधे लगाकर फूलवारी बना डाला। नजारा ऐसा कि चारों ओर हरियाली व रंग बिरंगे फूल देखकर हर कोई दंग रह जाए। हम बात कर रहे हैं कि नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के लक्ष्मीपुर निवासी सूरजभान की। पौधों से लगाव इस कद्र है कि शायद की घर का कोई ऐसा हिस्सा हो जहां पौधे न हो। वो भी हाईब्रीड से लेकर चार प्रकार का गेंदा का फूल, 4 प्रकार का अड़हुल, हरसिंगार, 2 प्रकार का तुलसी, मंडुवा,जटाशंकर का फूल,मनी प्लांट, डेलिया, डैनथस, पिटूनिया, पैंजी, एंट्रमन, रैनाकुलस से लेकर सालविया की अलग-अलग किस्म यहां मौजूद हैं। कहीं भी अगर उनका जिक्र हो जाए तो कोई उनके घर आने से नहीं रुकता बल्कि पौधगिरी के जुनून को देखकर जागरूक होते हैं। यहीं कारण है कि रिश्तेदार हो या चाहे जान पहचान के लोग हर कोई उनके घर आते ही पौधों की महत्वता का अंदाजा लगा लेता है।

अयोध्या के अलग-अलग स्थान पर लगाए जा रहे हैं सूर्य स्तंभ पर बात करते हुए अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया है कि प्रभु श्री राम सूर्यवंशी थे इसलिए सूर्य का अयोध्या में विशेष महत्व है इसके अलावा अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भगवान राम लाल के निर्माणाधीन मंदिर के भूतल के खाबो और दीवारों पर लगने वाली नक्काशीरा पत्रों पर बनी कलाकृति की तस्वीर को साझा किया है इन पौराणिक कलाकृतियों को राम मंदिर की दीवारों पर लगाया जाएगा।