*"पिलखना उसरहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा* विकास खंड माधौगंज के खंड विकास अधिकारी संजय सिंह दोहरे व उसरहा पिलखना के ग्राम प्रधान चंद्र किशोर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, हर घर सरकारी योजनाएं पहुंचाने तथा समावेशी विकास की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सार्थक पहल है। इस यात्रा के माध्यम से देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाया जा रहा है। यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे मे लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान करना है। विकसित भारत यात्रा मे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों एवं वर्ष 2047 तक संभावित विकास सम्बन्धित रूपरेखा की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय सिंह दोहरे खण्ड विकास अधिकारी, समाजसेवी रमाकांत पाल सहित कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारी व भाजपा के तमाम कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री की विशेष घोषणा में शामिल 21.33 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक भड़ायल के संचालन को शासन ने हरी झंडी दे दी है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा और शासन की ओर से दी गई व्यवस्था के क्रम में समय से ट्रिपल मॉडल में समय से एजेंसी मिल गई तो, क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर की दौड़ नहीं लगानी होगी* विभाग ने ट्रिपल मॉडल पर संचालन की प्रक्रिया शुरू करा दी है। विधानसभा क्षेत्र गोपामऊ में मुख्यमंत्री की विशेष घोषणा के तहत भड़ायल में राजकीय पॉलिटेक्निक की स्थापना कराई गई है। शासन की ओर से भवन निर्माण की जिम्मेदारी उप्र आवास विकास परिषद को सौंपी गई थी। भवन के पूरा होने पर शासन के आदेश पर डीएम एमपी सिंह ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता वाली समिति में पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य, आवास विकास परिषद के परियोजना प्रबंधक और ग्रामीण अभियंत्र विभाग के अधिशासी अभियंता से भवन की तकनीकी जांच कराई। समिति की जांच रिपोर्ट के आधार भवन को हैंडओवर किया जा चुका है। राजकीय पॉलिटेक्निक तत्योरा की प्रधानाचार्य कविता त्रिपाठी ने बताया कि भड़ायल गोपामऊ के राजकीय पॉलिटेक्निक को ट्रिपल मॉडल पर चलाए जाने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। इसके लिए संस्थाओं से ऑनलाइन टेंडर मांगे गए हैं। संस्था के चयन के लिए मानक भी तय किए गए हैं। बताया कि यह प्रक्रिया 31 जनवरी 2024 तक पूरी कराई जानी है।

*लकड़कट्टो के हौंसले बुलंद,वन विभाग व पुलिस प्रशासन को दे रहे खुली चुनौती* माधौगंज थाना क्षेत्र के अटवा से माधौगंज रोड पर सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक के समीप स्थित रजबहा (सरकारी भूमि) के किनारे खड़े लगभग 50 हरे- भरे सीसम,गुलर,नीम, जामून आदि प्रतिबंधित व छुट के पेड़ों का कटान कर लिया गया। पेड़ कटान की खबर जब ग्रामीणों को हुई तो बताया कि सरकारी भूमि पर खड़े नहर विभाग की जमीन पर कई वर्षों से खड़े थे। लकड़ी माफियाओं की नजर पड़ते ही चोरी छिपे पेड़ कटान कराया गया है। जबकि सरकार के द्वारा प्रति वर्ष वृक्ष लगवाने व रख रखाव में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं फिर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि रजबहा के किनारे खड़े पेड़ सरकारी जमीन में खड़े थे। सरकारी होने के चलते कई वर्षों से सुरक्षित थे अचानक पेड़ों पर आरा चलते लोग हैरत में पड़ गए। जिनको तहसील विभागीय अधिकारियों के आदेश बिना काटा नही जा सकता है। वहीं पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। नहर विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बात नही हो पाई है। आस - पास के लोगों ने बताया कि इन सरकारी पेड़ों को कुरसठ व अटवा के लोगों के द्वारा लकड़ी माफिया विपिन गुप्ता,अमरीश व इमरान के हाथों मोटी रकम लेकर बेंच दिया गया । इस सम्बंध में वन विभाग अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।।

Transcript Unavailable.

*बैंक के मैनेजर पर धोखाधड़ी का लगाया जा रहा आरोप* नगर पंचायत कुरसठ मोहल्ला गौरी नगर निवासी पीड़िता लक्ष्मी देवी पत्नी संदीप कुमार ने बताया कि मल्लावां गायत्री मंदिर के बगल में स्थित बन्धन बैंक के मैनेजर सचिन वर्मा ने पीड़िता से कहा कि लोन करा लीजिए यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए ही है जिसके बाद पीड़िता के सभी कागजातों की डुप्लीकेट कांपी लेकर मैनेजर ने कहा कि पांच दिन में पीड़िता का लोन हो जाएगा किंतु सरकार की मंशा की धज्जियां उड़ाते हुए पांच महीने संबंधित अधिकारियों ने गुज़ार दिए लेकिन पीड़िता का लोन अभी तक नहीं हुआ। बैंक कर्मचारियों के द्वारा पीड़िता को फोन कर बुलाया गया जिसके बाद सर्वर डाउन की बात कहकर टालमटोल कर दिया गया जो अभी तक जारी है ऐसे भ्रष्ट अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।।

*निर्माण कार्य की अवध पूरी, पर सड़क अधूरी* माधौगंज कस्बा चौराहा से तेर्वाकुल्ली तक लगभग 18.40 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य अक्टूबर तक पूरा होने को था पर लोक निर्माण विभाग की ओर से अभी तक आधा दर्जन पुलिया और मटिया मऊ गांव में करीब 200 मीटर सड़क दुरुस्त नहीं कराई है। राहगीरों ने अपना दर्द बयां किया था तो विभाग की ओर से अतिक्रमण होने का हवाला दिया गया था जिसके बाद तहसील विभाग की ओर से मटियामऊ में सड़क किनारे बने मकान मालिकों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए थे लोगों की माने तो कुछ मकान मालिकों ने अपने मकान भी तुड़वा दिए पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी तक कार्य पूरा नहीं कराया है प्रधान प्रतिनिधि रियाज अहमद सेलापुर निवासी सुधीर कुमार जहेदीपुर ग्राम प्रधान अशफाक खान, दीपक कुमार, समाजसेवी महेंद्र सिंह, कुलदीप, इसरापुर के रवि कुमार सिंह आदि ने बताया कि माधौगंज वाया सेलापुर मटियामऊ से मेहंदी घाट मार्ग तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण पूरा नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है कुल 18.40 किलोमीटर सड़क 4 फरवरी 2020 को स्वीकृत हुई थी शासन की ओर से स्वीकृत लागत धनराशि 4348.44 लाख है निर्माण कार्य चलते लगभग 3 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है पर अभी तक आधा दर्जन पुलिया व मटियामऊ गांव के बीच से निकली सड़क पर डेस्ट के बाद डामर नहीं डाली गई है विभाग लोगों की समस्या को नजर अंदाज कर रहा है राहगीरों का कहना है कि पड़ोसी जनपद कन्नौज जाने व राजघाट मेहंदी घाट तक पहुंचने के लिए मार्ग सबसे अच्छा है सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए।।

Transcript Unavailable.

निर्धारित दिनों में निकायों में बैठेंगे प्रभारी ईओ

*प्रदर्शनकारियों को मिला लिखित आश्वासन,धरना खत्म,छठवें दिन मौके पर पहुंचे तहसील के अधिकारी* नगर पंचायत कुरसठ में विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए विकास कार्यों जांच सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने को लेकर नगर के लोग पिछले छः दिन से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार के दिन धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी व नगर पंचायत इओ देवांशी दीक्षित ने प्रदर्शन कारियों से मांगों को पूरा करने के लिए तीन माह का समय मांगा है। अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देते कहा कि नगर के लोगों की जायज मांगे हैं। मांगपत्र के आधार पर आठ सूत्रीय में सात पर सहमति बन गई है। जिन कार्यों की कार्ययोजना तैयार नही हो पाई है उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराकर विकास कार्य कराएंगे जाएंगे। धरना प्रदर्शन कर रहे रत्नेश मोहन, शमशेर अली,पवन कुमार व अन्य ने अधिकारियों की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद छठवें दिन धरना स्थगित कर दिया है। नगर के लोगों का कहना है कि लिखित आश्वासन के बावजूद तय अवधि तक विकास कार्य नही कराए गए तो पुनः नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।।

#हरदोई।* साइबर जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस व पीरामल फाइनेंस टीम ने शुक्रवार को कस्बे के विजय शंकर इंटर कॉलेज, ज्ञान स्थली इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पलिया में नुक्कड़ नाटक किया। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। बताया कि वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, ओटीपी नंबर व एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें न ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें। अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलें। ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या 112 पर कॉल करें।