संडीला क्षेत्र में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है कस्बे के शक्ति नगर में दो सगे भाई डेंगू पॉजिटिव पाए गए दोनों ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया वही मोहल्ले में आधा सैकडा की संख्या मे बुखार की चपेट मे है संडीला कस्बे के मोहल्ला शक्तिनगर के निवासी ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया की उनके बड़े बेटे जितेंद्र कुमार शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शिक्षक थे छोटा बेटा सतेन्द्र शुक्ला रेलवे में तैनात थे दोनों बेटों को कई दिनों से बुखार आ रहा था 1 अक्टूबर को डेंगू की जांच कराई थी दोनों की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी दोनों को नहऱ कोठी स्थित जनता अस्पताल में भर्ती कराया था गुरुवार रात तबीयत खराब होने पर चिकित्सक ने दोनों भाइयों को लखनऊ के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया था जहाँ गुरुवार की देर रात जीतेन्द्र की मौत हो गई 24 घंटे के अंदर ही छोटा भाई सतेन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गई वही एक ही दो दो मृत्यु होने से परिवार मे कोहराम मच गया   नगर पालिका नहीं करा रहा फागिग व एंटी लार्वा का छिड़काव  मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मच्छर जानलेवा हो रहे हैं नगर पालिका प्रशासन अभी तक न तो फागिग न तो एंटी लार्वा का छिड़काव कर सका है साथ ही कई स्थानों पर जलभराव होने से मच्छर पनप रहे है जिम्मेदार अंजान बने हैं इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है 

संडीला तहसील में तैनात क़ानूनगो उमाकांत द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है उक्त क़ानूनगो बिना किसी सूचना के एक माह से तहसील नहीं आ रहा था उसने व्हाट्सएप पर तहसीलदार व अन्य कर्मचारियो से गाली गलौज भी की थी

संडीला नगर के रामलीला मेला मैदान मे अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित आंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित की गई प्रतियोगिता की अध्यक्षता अमरेंद्र सिंह अर्कवंशी ने की जिसमें दौड़ 100 मी0 200 मी0 400 मी0, लंबी कूद,ऊंची कूद, कुश्ती, कबड्डी, योग प्रतियोगिता आयोजित हुई  जिसमें 100 मीटर में रजत सिंह ने प्रथम तनिष्का द्वितीय अरविंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 200 मीटर में शिवम ने प्रथम सुभाष द्वितीय शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद में अंकित ने प्रथम शिवम ने द्वितीय सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ऊँचीकूद मे सोनम प्रथम निहारिका द्वितीय रही कबड्डी में संडीला ने प्रथम व कोथावा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में बेहन्द्र प्रथम व नेवादा द्वितीय रहे योग मे कोमल सोनी बीनू रही कार्यक्रम का संचालन रामनारायण ने किया कार्यक्रम में आलोक पाल  पंकज कुमार, शांति प्रिया, शिप्रा गुप्ता, अमर सिंह, महेंद्र प्रताप, अजय कुमार सहित अंचल के कार्यकर्ता मौजूद रहे

संडीला क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे संदिग्ध बुखारो  के मरीजों को देखते हुए  दृष्टिगत  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला की दो टीमों के द्वारा ग्राम सभा आटामऊ एवं ग्राम सभा गहिरा में कैंप लगाकर मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। सीएचसी  अधीक्षक डाक्टर शरद वैश्य  ने बताया की गांव आटामऊ में कुल 72 मरीज देखे गए जिसमें से 30 संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच की गई और सभी मलेरिया के लिए ऋणात्मक पाए गए किसी भी मरीज में मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई । इसके आलावा  ग्राम सभा गहिरा में कुल 50 मरीज़ उपचारित किए गए जिसमें से 40 संदिग्ध मरीजों की मलेरिया के लिए जांच की गई जिसमें दो मरीज मलेरिया पॉजीटिव पाए गए जिनको मौके पर ही दवाए उपलब्ध कराई गईं तथा उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती होने की भी सलाह दी गई उन्होंने बताया की  15 सितम्बर से अभी तक विभिन्न ग्राम सभाओं में कुल 54 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन  वहां की क्षेत्रीय आशा एवं ग्राम प्रधान की सूचना पर किया जा चुका है जिसमें 1984 संदिग्ध बुखार के रोगियों का उपचार किया गया है एवं 957 संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच भी की गई है। आगे भी इसी प्रकार से सूचना के आधार पर टीम भेजी जाती रहेगी।

 मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है विधानसभा संडीला क्षेत्र में डेंगू बुखार से मौते  हो रही है  हजारों की तादाद मे लोग वायरस की बीमारी से संक्रमित है वर्तमान समय में आमजनमानस  के स्वास्थ्य की जांच एवं दवाइयां दे पाना केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर संभव नहीं हो पा रहा है उन्होंने आग्रह किया है कि लोकसभा के अंतर्गत सभी नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच कराने एवं दवाइयां उपलब्ध कराने हेतु डाक्टरों की टीम को लगाने हेतु संबंधित  को आदेशित  किया जाए

सण्डीला मे सिलसिला ए चिश्तिया के मख़्दूमज़ादा हज़रत शाह सय्यद शरफ उद्दीन अहमद साग़र मियां फ़ातमी चिश्ती के 17 वें यौम ए वफ़ात(पुण्यतिथि) के अवसर पर नगर के मोहल्ला मंगल बाज़ार स्थित दरगाह हज़रत साग़र मियां में "जलसा बयादगार हज़रत साग़र मियां"का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए तहरीक परचमें मोहम्मदी के अध्यक्ष फ़रीद ने कहा की सूफ़िज़्म क्या है इसपे खरा उतरना हज़रत साग़र मियां बखूबी जानते थे वह सूफ़िज़्म में पूरी तरह समाये थे और उन्होने कहा था की हर कोई सूफी लिखने से सूफी नही बन जाता सूफ़िज़्म की शिक्षा पे अमल करने वाला ही सूफी होता है।उन्होने कहा की साग़र मियां ने ख़ानदाने मखदूमियां की रवायत को आगे बढ़ाने का काम हमेशा किया वह सही मायनो में सूफी बुजुर्ग थे।दरगाह के सज्जादा नशीन मुईज़उद्दीन साग़री चिश्ती ने कहा ख़ानदाने मखदूमियां के सूफ़ी बुज़ुर्ग हज़रत साग़र मियां साहब द्वरा की गई तमाम धर्मिक सामाजिक व इंसानियत की खिदमात को भुलाया नहीं जा सकता।सूफ़ी जाबिर अली ने कहा हज़रत साग़र मियां की हमेशा खुवाहिश रही की समाज के हर कमज़ोर वर्ग की साहयता हो ये प्रयास सदैव रहा।जिसके कारण हर धर्म के लोग उनसे जुड़े रहे।प्रोग्राम में स्थानीय दरगाहों के सज्जादगान के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।जलसा का संचालन हाफ़िज़ मुक़ीम ने किया।इस अवसर पर नाअत,मनक़बत,पढ़ने के मुकाबलेे में कामयाब बच्चों को माइनॉरिटीज़ वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल ख़ालिक़ व समाजी कारकुन अब्दुल वली द्वारा बच्चों को पुरुस्कार वितरण किये गये जिसमें पहला इना रूही साग़र ,दूसरा इनाम सिदरा अंसारी, तीसरा इनाम मो0 साकिब को को दिया गया।ज़ुबैर सिद्दीकी, चौधरी नदीम,फरहान सागरी,मौलाना सवर जमाल,फैयाज़ साग़री, फरहानुल हक़,दावर रज़ा,हाफिज शाहआलम,हाफिज जीशान,सैफ़ी, फैज़ुल ने अपना कलाम पढ़ा। मो0 फ़ाज़िल,मास्टर फैयाज़ खां,असलम उस्मानी,मो0 आकिल ने अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर स्थानीय दरगाहों के सज्जादगान के अलावा बड़ी संख्या में मुरीदीन व अकीदतमंद उपस्थित रहे।

संडीला मे ड्रग्स विभाग की टीम ने शिकायत पर कस्बे के मेडिकल स्टोर की सघन जांच की स्टोर के मालिक की मौजूदगी में उन्हें तमाम अनियमितताएं मिली दो संदिग्ध दवाओं के नमूने व अन्य खाका तैयार कर जांच के लिए टीम अपने साथ ले गई ड्रग्स इस्पेक्टर ने बताया सैनी मेडिकल स्टोर, आयात मेडिकल स्टोर पर दो संदिग्ध दवाओं का नमूना जांच के लिए लिया गया है

संडीला मे बाबा रोशन शाह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। अकीदतमंदों ने आई आर इण्टर कॉलेज के निकट स्थित बाबा रोशन शाह की दरगाह में देश में अमनोचैन के लिए दुआएं की।दो दिवसीय उर्स में पहले दिन जश्ने ईद मीलाउन्नबी को मौलाना यामीन ने सम्बोधित किया।दूसरे दिन सुबह ग़ुस्ल,सन्दल पेश किया गया।दरगाह प्रांगण में कव्वाली का आयोजन भी किया गया।उर्स के आयोजक सूफी जाबिर अली ने कहा कि दरगाहें एकता अखण्डता भाईचारे और सौहार्द का संदेश देती हैं। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मो के लोग के दरगाहों से फैज हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि दरगाहों से सद्भावना का संदेश समाज को दिया जाता है।दरगाहों ने समाज को मानवता प्रेम का पैगाम दिया।उन्होंने ने कहा की दरगाहों पर आने वाले अंकीदतमंदों की सभी जाइज़ मुरादें पूरी होती हैं। उन्होंने ने दो दिवसीय उर्स संपन्न कराने में कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सूफी इक़बाल रज़ा,क़ुर्बान, मुन्ना,बाबा असलम के अलावा बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।

आज दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को प्राथमिक विद्यालय जामू में मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित खंड शिक्षाअधिकारी श्रीमती सीमी निगार जी उपस्थिति रही जिसमें बालिका सुरक्षा, नारी सम्मान, बालिकाओं के आत्म रक्षा से संबंधित विषयों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए गए, कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री नीलकमल मौर्य एवं पूर्व प्रधानपति श्री विनोद कुमार पांडेय , विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री वंशीलाल जी के अलावा अन्य ग्रामवासी एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे जिनके निर्देशन में मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ l कार्यक्रम में कई बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई ,साथ ही विद्यालय की सहायक शिक्षिका श्रीमती प्रियंका जायसवाल को मिशन नारी शक्ति पर जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी महोदय के निर्देशन में उप जिला अधिकारी श्रीमती स्वाती शुक्ला एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती जी द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया

संडीला क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे संदिग्ध बुखार के दृष्टिगत शुक्रवार को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला की दो टीमों के द्वारा ग्राम सुजनिया एवं मोहल्ला  सुम्बाबाग़ में कैंप लगाकर मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। मोहल्ला सुम्बाबाग़ में 25 एवं सुजनिया में 79 मरीजों को उपचारित किया गया जिसमें से सुम्बाबाग़ में 19 एवं सुजनिया मे  29   संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच की गई सुजनिया मे तीन मरीज मलेरिया के पॉजिटिव पाए गए जिनको मौके पर ही दवाए उपलब्ध कराई गई तथा उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती होने की भी सलाह दी गई