Transcript Unavailable.

हरदोई:संस्कृत को बढ़ावा देना जरूरी:डॉ सुमन

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने लोगों की सुनी समस्याएं

रैंकिंग में पुलिस को मिला पहला स्थान

प्रदेश में शक्ति दीदी प्रोजेक्ट के तहत मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई महिला मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को हरदोई जनपद की अरवल थाना पुलिस ने क्षेत्र में स्कूल जाने बाली छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें आवश्यक जानकारियां दीं। इस मौके पर थानाध्यक्ष सोमनाथ गंगवार ने महिला आरक्षियों के साथ बालिकाओं को जागरूक किया। तथा महिला सुरक्षा और महिला सहायता हेल्पलाइन नंबर 102 108 112 ,181 1090 1098 1930 1076 और सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बीसी सखी योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि योजनाओं व महिला और बालकों के प्रति अपराधों से संबंधित बुकलेट और गुड टच और बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिला सिपाहियों ने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा छात्राओं को अब डरने या सहमने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा अगर कोई अराजक तत्व छात्राओं को परेशान करता है तो इसे छुपाने की जरूरत नहीं तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस पूरी मदद करेगी। इसीलिए सरकार की ओर से जगह-जगह महिलाओं को जागरूक करने के लिए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

छात्रा के शरीर पर धार्मिक देवताओं के नाम उभर आने से क्षेत्र में मचा कौतूहल , वैज्ञानिक युग में आखिर कैसे हो सकता है संभव

हरदोई:25 रुपए किलो प्याज खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, हरदोई में टमाटर के बाद इस समय प्याज के दाम बढ़े है।आम आदमी की पहुंच से प्याज न सिर्फ बाहर हो रहा है वरन प्याज आम लोगों की आंखों में आंसू ला रहा है।फुटकर बाजार में रेट 80 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं। एक सप्ताह में कीमतें दोगुनी हो गई है। इस महंगाई से राहत देने के लिए नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया अब पिकअप डाला में भरकर 25 रुपए किलो में प्याज बेच रहा है।आज जैसे ही प्याज से भरा पिकअप डाला सिनेमा चौराहा पहुंचा सस्ती प्याज खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।आलम यह था कि 2 घंटे से कम समय में ही पूरा पिकअप डाला खाली हो गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हरदोई:2.42 लाख रुपये के दुरुपयोग पर वीडीओ से जवाब-तलब हरदोई। हरियावां विकास खंड के मरई गांव के प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार डीएम की ओर से सीज किए जाने के बाद जिला विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) पर कार्रवाई शुरू की है। 2.42 लाख रुपये की शासकीय राशि के दुरुपयोग पर वीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी की है। तीन दिन में साक्ष्य सहित जवाब मांगा है।जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि गांव में कराए गए विकास, निर्माण व शासकीय राशि के भुगतान में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। वीडीओ रूपाली यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि पंचायत सचिव रहते हुए खुली बैठक और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय का भुगतान क्यों नहीं किया गया है।