गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अयोध्या से श्रद्धालुओं को लाने के लिए खाली भेजी जाएगी स्पेशल ट्रेन।अधिक जानकारी के लिये ऑडिओ को सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे धन्यवाद ।

मुंबई में लॉटरी के नाम पर ठगी 11 करोड़ की दाल शादी करने वाला गिरफ्तार

आलो से झोपड़ी में लगी आग जिंदा जल गया किस छोटा पशुओं से फसल रखवाली के लिए खेत में सोता था

खजनी गोरखपुर।। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर धार्मिक आयोजन शुरू हो चुके हैं। वहीं कई स्थानों पर भव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के आवास पर हरनहीं महुरावं में अखंड रामचरितमानस पाठ के संगीतमय आयोजन का शुभारंभ हुआ। सबेरे विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूजन करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किशन तिवारी और उनकी टीम के लोक कलाकारों ने रामचरितमानस की चौपाइयां गाते हुए उपस्थित श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर करते हुए भाव विभोर कर दिया। ब्लॉक प्रमुख के द्वारा 21 जनवरी रविवार को पुर्णाहुती हवन और विशाल भंडारे के साथ आयोजन के समापन की जानकारी दी गई। वहीं आज सरयां तिवारी गांव में स्थित ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक लोक भजन के कार्यक्रम में कुमार वार्षिकेए, बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी समेत गोरखपुर रेडियो और दूरदर्शन के लोक गायक कलाकारों ने सुमधुर भजन संगीत के मनमोहक और रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। भक्ति संगीत के इस कार्यक्रम में उपस्थित श्रोता प्रभु श्रीराम की भक्ति गीतों के आनंद सागर में मग्न हो कर झूम उठे। श्रोताओं ने जय घोष करते हुए अपने उत्साह प्रदर्शित किए। इस दौरान आयोजक भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी,विजय तिवारी,बागेश्वर राम तिवारी, गजेन्द्र राम तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। इसी के साथ ही क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर सुंदरकांड पाठ भजन संध्या कीर्तन आरती और मानस पाठ के आयोजन शुरू हुए। कुछ स्थानों पर रविवार को आयोजन शुरू होने और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हवन पुर्णाहुती भंडारे के साथ समापन की जानकारी दी गई है।

पेट को साफ करने के तरीके

अयोध्या की तरह है सज गई गोरख नगरी घर-घर मनेगी दीपावली

गीता प्रेस के ट्रस्टी और शाहिद शहर के आदमी पहुंचे अयोध्या

सीटेट का 800515 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

नकली सोना देने वाले सरगनाथन की गिरफ्तारी

उस पहुंची भगवान हनुमान की 25 फीट लंबी प्रतिमा 15 तन है मूर्ति का वजन दृष्टि ने बताया खुशी का पल