श्रीमान् पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम द्वारा मा0 न्यायालय से निर्गत मु0नं0 917/93 धारा 26 वन अधि0 थाना नौगढ़ चन्दौली से संबंधित वारंटी 1. नन्दू पुत्र स्व0 गुरूसरन निवासी ग्राम मुड़हुआ दक्षिणी थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 09.15 बजे तथा वारण्टी 2. रामचयन उर्फ रामचन्दर पुत्र स्व0 झामा निवासी ग्राम मुड़हुआ दक्षिणी थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 09.25 बजे तथा एनबीडब्लू मु0नं0 242/2003 धारा 379/411 भादवि व 26/41/42/52 वन सं0 अधि0 थाना बबुरी जिला चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी अब्दुल रशीद पुत्र करीम निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 10.20 बजे तथा वारण्टी अलीहसन पुत्र जुम्मन निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 10.30 बजे उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ज्ञात हो कि एनटीपीसी प्रबंधन से ठेकेदारो ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद करने तथा धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन ने ठेकेदारों की अधिकांश मांगों को पूरा कर दिया है, वही ठेकेदारो ने धरना प्रदर्शन को अस्थगित कर दिया है , अपनी अन्य मांगों को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन को विचार करने के लिए कहा है ।

गणतंत्र दिवस पर तिरंगा के रंग में रामलाल केसरिया सफेद और हरे कलर के माला पहन कर दिए दर्शन।

बलुआ। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली श्रीमान विनय कुमार सिंह तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री रघुराज के निर्देशानुसार अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में तथा श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

चकिया। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , मादक पदार्थो की रोकथाम , वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टी ने दुबेपुर गेट के पास से अभियुक्तगण 1 सागर सिंह पुत्र प्यारेलाल चौहान नि0 ग्राम हरदी सहजनी थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर उम्र 24 वर्ष 2. जयप्रकाश चौहान पुत्र कैलाश चौहान नि0 ग्राम हरदी सहजनी थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर उम्र 23 वर्ष को 04 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 15/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अयोध्या/भदार खुर्द मार्ग की लंबाई 8 Km , निर्माण कार्य माह/वर्ष , जून/ 2021 60%कार्य पूर्ण, 40% पर कार्य जारी पूर्ण कार्य पर डामर की अल्प उपयोगिता के चलते गिट्टियां का उखड़ना जारी। दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या

सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-23/2024 धारा 147,148,323,504,506,427,308,307 भादवि के वांछित अभियुक्तगण 1.सुमित कुमार पुत्र उदल राम 2.रामअवतार राम पुत्र स्व0 पोल्हावन 3.अवनीश उर्फ करिया पुत्र रामअवध निवासीगण ग्राम डेढगांवा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को नौरंगाबाद तिराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाले को जेल,चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रखी जा रही पैनी नजर चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोशल मिडिया प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही थी कि एक्स प्लेटफार्म पर परफेक्ट मिशन चन्दौली द्वारा दिनांक 02.02.2024 को 08.20 PM पर ट्वीट किया गया था कि “नहीं थम रहा मनबढो द्वारा नफरत फैलाने का सिलसिला। बताया जा रहा है कि जनपद चंदौली के सकलडीहा थाना अंतर्गत बरठी गाँव का मनबढ़ फरहाद खान द्वारा सोशल साइट्स पर भगवान राम के प्रति गाली दी जा रही है।“ तथा उसके साथ चार स्क्रीनशाट संलग्न किया गया था, जो इंस्टाग्राम प्लेटफार्म का पोस्ट था। जिसपर इंस्टाग्राम आईडी mr_fharhad_khan99 द्वारा भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गयी थी। जिसकी जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कमेन्ट मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली द्वारा किया गया है। उक्त पोस्ट के कारण धर्म विशेष के लोग आहत होने तथा आम जनमानस मे काफी क्षोभ व आक्रोश व्याप्त होने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से एक धर्म विशेष के आराध्य के विरुद्ध की गई टिप्पणी से साम्प्रदायिक तनाव पैदा होने की प्रबल संभावना के मद्देनजर अभियुक्त मोहम्मद अब्दुला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-24/2024 धारा 153ए/295ए/505 भादवि व 67 आई टी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को ग्राम बरठी से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

असलहे के बल पर लूटपाट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,नौगढ़ की पहाड़ियों में लोहे की पट्टी लगाकर वाहनों को पंचर कर लूटपाट करने वाले गैंग का शातिर लूटेरा गिरफ्तार थाना चकिया पुलिस को जिलेबिया मोड़ के पास से मिली सफलता,अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद पूर्व के घटनाक्रम दिनांक 13.07.2023 को रात्रि मे लगभग 09.00 बजे अपने साथी सुरेन्द्र कुमार मौर्या, सोनू मौर्या व संजय मौर्या निवासी पन्नूगंज सोनभद्र के साथ मिलकर दिलबगरा पहाड़ी नौगढ़ में सड़क पर मिट्टी के सहारे त्रिभुजाकार लोहे की नुकिली धारदार लोहे की पत्ती लगाकर एक स्कार्पियो वाहन को पंचर कर उसमें बैठे व्यक्तियो को लूटने के लिए रोका गया परन्तु वे लोग गाड़ी को तेजी से चलाकर भागने लगे जिस पर अभियुक्तगण द्वारा अपने तंमचे से जानलेवा हमला किया गया परन्तु वे लोग भाग गये। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस लगातार नौगढ़ की पहाड़ियों/ जंगलों में गस्त कर रही थी ।जिससे अभियुक्तगण डर के कारण पहाड़ियों में से छिप कर बैठ गए तथा नहीं निकल रहे थे । *पूर्व मे गिरफ्तारी/ कार्यवाही-* दिनांक 14.07.2023 को दोपहर में सिनोरवा पहाड़ी के पास बैठे लुटेरो को पुलिस ने घेर लिया, जिसमें इस गैंग के तीन अभियुक्त सुरेन्द्र मौर्या , सोनु व संजय मौर्या तमंचा कारतूस व मो0सा0 के साथ पकड़ लिये गये थे और एक अभियुक्त श्रवण बिन्द जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भाग गया था और लगातार फरार चल रह था जिस पर चन्दौली पुलिस द्वारा पन्द्रह हजार रूपये (15000रु0) का पुरस्कार घोषित था। *आज की कार्यवाही* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक चंदौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक सदर के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , मादक पदार्थो की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने आज दिनांक 04.02.2024 को जिलेबिया मोड़ के आगे पुलिया के पास थाना नौगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 93/2023 धारा 307/393 भादवि से सम्बन्धित वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधी श्रवण बिन्द पुत्र स्व0 रमाशंकर बिन्द निवासी माथाचक थाना कुदरा जनपद भभुआ बिहार जो घटना के बाद लगातार फरार चल रहा था जिस पर पन्द्रह हजार रूपये (15000रु0) का पुरस्कार घोषित था, जिसे आज दिनांक 04.02.2024 को समय 07.10 बजे थाना चकिया क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के आगे पुलिया के पास से चकिया पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है अभि0 के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके परिपेक्ष में अभि0 श्रवण बिन्द उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अयोध्या/ ननसा बाजार जाम और अतिक्रमण एक दूसरे के हैं जानी दुश्मन, जिसके चलते आम जन मानस पीड़ित है। इसी कड़ी में बताते चले की ,,,,,,,,,, please click audio