उत्तर प्रदेश राज्य के नीलगांव इलाके से मोबाइल वाणी संवाददाता बता रहा है कि कोनीघाट पुल के पास जंगलों में एक पेड़ से चार दिन पुराना शव संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ मिला. परिजनों द्वारा शव की पहचान करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य दिए हैं. कोनीघाट के आसपास के क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई जब लोगों ने सुना कि सिधौली मिश्रित मार्ग पर कोनीघाट के पास कर्बला के जंगल में एक पेड़ से शव लटका हुआ है। सूचना मिलने पर कोतवाली सिधौली पुलिस शव की तलाश में जुट गई है। शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि शव कई दिनों से पेड़ पर लटका हुआ है. शव पूरी तरह से काला पड़ चुका था और सड़ने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। बहादुरपुर निवासी राम भरोसे का अट्ठाईस वर्षीय बेटा सोनू उर्फ दिवाकर पिछले कुछ दिनों से लापता था। मदद के लिए सोनू के परिजनों को भी बुलाया गया. परिजनों ने शव की पहचान सोनू के रूप में की। परिवार के सदस्यों के अनुसार, सोनू एक निर्माण श्रमिक था और होली के बाद मृत पाया गया था। वह काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने सिधौली कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।