वाराणसी के कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के जिला क्षय रोग केंद्र (डीटीसी) पर विशेष स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया। इसमें एआई आधारित अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से 40 की जांच की गई, जिसमें 10 पॉजिटिव मिले। इनके बलगम की जांच सीबी नाट मशीन से होगी। इसके बाद सभी को निक्षय पोर्टल 2.0 पर नोटिफाई कर उपचार शुरू होगा। निक्षय पोषण के * तहत डीबीटी से मरीज के बैंक खाते में तय राशि भेजी जाएगी। सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि मशीन ने जांच को बेहद आसान बना दिया है।