इण्डो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स, वाराणसी डेस्क की ओर से बनारस क्लब में व्यापार बढ़ाने के नए अवसरों की तलाश विषय पर एक सेमिनार हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका की एरिजोना विवि के प्रो. डॉ. राकेश पंगासा ने कहा कि अमेरिका में भारतीय उत्पादों का बड़ा बाजार है। उद्यमियों को प्रबंधन, संगठनात्मक दक्षता में सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर समस्या के एक बेहतर समाधान से व्यापार निश्चित रूप से बढ़ाया सकता है। विशिष्ट अतिथि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बीएचयू के निदेशक प्रो. आशीष वाजपेयी ने उद्योग प्रबंधन को सुगम बनाने के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। इस दौरान इण्डो अमेरिकन चैंबर के चेयरमैन शिशिर उपाध्याय, उप चेयरमैन बीएन जॉन, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य प्रशांत नागर, आईआईएचटी के 'डिप्टी डायरेक्टर संजय गुप्ता, उद्यमी अनुपम देवा, सीए सोमदत्त रघु, रवि आदि रहे।