हरनहीं से सिकरीगंज तक 10 मीटर चौड़ी होगी सड़क गोरखपुर सिकरीगंज गोला मार्ग के चौड़ीकरण के काम में अब खजनी तहसील क्षेत्र के हरनहीं कस्बे से सिकरीगंज तक सड़क को भी 10 मीटर चौड़ा बनाया जायेगा। प्रदेश शासन लोकनिर्माण विभाग द्वारा इस पर कुल 60 करोड़ 58 लाख रुपये खर्च होंगे। इसकी कुल दूरी 13.075 किमी है। सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि नौसढ़ से हरनहीं तक 10 मीटर चौड़ी सड़क का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। पीडब्ल्यूडी की जेई निधि त्रिपाठी ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्दी ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अभी सड़क की चौड़ाई सिर्फ सात मीटर है। क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने बताया कि हरनहीं से सिकरीगंज के लिए और महदेवा बाजार से दुघरा से सोपारा तक सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया था। जिसे अब शासन से भी वित्तीय,और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई। सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।