सरकार के विरोध में आशा बहुओ ने खूब लगाए योगी मोदी हाय हाय के नारे भारत सरकार व उत्तर प्रदेश ने एक नारा दिया बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ लेकिन आज देश के भारी संख्या में बेटियां सडक से लेकर सदन तक अपने हक़ की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं आज वर्षो से अपनी मांगो को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन धरना, आंदोलन प्रदर्शन कर चुकी हैं उसके बाद भी इन बेटियों के मामले में सरकार या जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुआ हम बात कर रहे हैं इन आशा बहुओ का जो आज एक बार फिर सडक पर उतरी हैं और अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन तैयार की हैं। Vio-बतादूँ आज कुशीनगर जिले के आशा बहुओ और आशा सांगिनियों ने जिलाध्यक्ष रेनू राय की अध्यक्षता में जिले के विधानसभा पडरौना के सोहरौना से लेकर जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च कर खूब योगी मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया नारेबाजी के दौरान योगी मोदी हाय हाय का नारा लगाते हुए सरकार को उखाड़ फेकने की बात कही और सरकार को अपना विरोधी भी कह दिया वही जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च के दौरान घंटों यातायात बाधित रहा nh 28 से आने जाने वाले लोगो को कड़ी मुक्कत उठानी पड़ी जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचने के बाद आशा बहनो ने सरकार पर तंज कसते हुए येभी कहा की सरकार नारा देती हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन केवल हवा हवाई हैं बेटियों का कोई सम्मान नहीं हैं जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर अपनी 9 सूत्रीय मांग पत्र दिया जबकि भारी संख्या में आशा बहुओ को देख भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम चंद्र सिंह ने इनका समर्थन करते हुए कहा की इनकी मांगे जायज हैं सरकार को बेटियों के सम्मान में मांगे पूरी करनी चाहिए क्यों की आज भारी संख्या में बेटियां सडक पर प्रदर्शन कर रही हैं येशोभा नहीं देता वही मिडिया के सवालों का जवाब देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष रेनू राय ने कहा की आज 9 दिनों से हमलोग लगातार ज्ञापन धरना दे रहे है हमलोगो के मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब हमलोग कलमबंद धरना देंगे और लोगो के घर घर जाकर सरकार का विरोध करेंगे।