हाय रे नरेगा तुम कितना करिश्मा करेगा कि उक्ति चरितार्थ होते उस समय देखने को मिला जहा एक ग्राम सभा मे चक रोड़ पर मिट्टी भराई की जगह घास छिलाई का कार्य दूसरे गांव के दहाड़ी मजदूरों एवम बगल के गांव के रोजगार सेवक द्वारा चक मार्ग पर उगी घास को छील कर कराते पाया गया । नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्राम सभा देवगांव में अशोक मल्ल के खेत के बगल से लगभग एक किलोमीटर लम्बे चकरोड पर मिट्टी के द्वारा चकरोड के मररमत का कार्य होते देखा गया जब कि उस चक मार्ग पर मिट्टी का कार्य बिगत वित्तीय वर्ष में भी कराया जा चुका है।मौजूदा समय मे नरेगा योजना के तहत यह कार्य दूसरे ग्राम सभा के रोजगार सेवक द्वारा बहादुर चौहान,छोटेलाल, हरिकिसुन, किशोर, ध्रुव,राजू द्वारा दहाड़ी मजदूरी पर बिना मानक के घास की छिलाई करा कर कराया जा रहा है।जब कि रोजगार गारंटी योजना के तहत इस कार्य को गांव के जॉब कार्ड धारकों के द्वारा कराया जाना चाहिये ।इस संबंध मे बीडीओ ऊषा पाल ने बताया कि किसी भी ग्राम सभा मे मिट्टी से संबंधित कार्य जॉब कार्ड धारकों द्वारा होना चाहिये अन्यथा की स्थिति में जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी