सौर्य उर्जा से समृद्ध बनेगा देश-संजय मिश्रा कुंडा भरत गांव में सौर्य उर्जा और आनुवंशिक विज्ञान पर साक्षरता गोष्ठी का आयोजन हुआ। खजनी गोरखपुर।। सौर्य उर्जा और आनुवंशिक विज्ञान के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए बांसगांव ब्लॉक क्षेत्र के कुंडा भरत गांव में एक दिवसीय साक्षरता गोष्ठी का आयोजन किया गया।सौर्य उर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए, विषय विशेषज्ञ संजय मिश्रा ने ग्रामवासियों को बताया कि उर्जा के सभी वैकल्पिक स्त्रोतों से बेहतर और स्वच्छ ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में सौर्य उर्जा उत्पादन के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने विस्तार सहित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सौर्य उर्जा से ही देश की आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा और भारत दुनियां की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करेगा। साथ ही वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार होगा। वहीं आनुवंशिक विज्ञान स्वस्थ जीवन की सरल कुंजी विषय पर लोगों को जागरूक करते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता यादव तथा अभिनव त्रिपाठी ने कहा कि अनुवंशिक रोगों से बचाव के लिए उसकी जानकारी होना जरूरी है। इस दौरान सभी आनुवंशिक रोगों की जानकारी देते हुए उनकी समय रहते पहचान करने और उनसे बचाव के उपाय बताए गए। कार्यक्रम के संयोजक सत्येंद्र कुमार ने सौर्य उर्जा तथा आनुवंशिक विज्ञान पर आधारित गोष्ठी के महत्व को बेहतरीन तरीके से रेखांकित करते हुए आयोजन के उद्देश्य बताए।साक्षरता गोष्ठी का संचालन अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी ने किया तथा अध्यक्षता और आभार ज्ञापन ग्रामप्रधान रमेश पासवान ने किया। इस अवसर पर संतोष तिवारी, राहुल, नवनाथ, कमलाकांत त्रिपाठी, राजनारायण त्रिपाठी, बाबूलाल यादव, रामजीत शर्मा, टिकोरी, रणजीत पासवान, रामकृपाल, बालमुकुंद, मनोज कुमार, रामप्रीत यादव, राजेश तिवारी, लक्ष्मी शंकर, दयानंद, कुसुम, ललिता,पूनम, छविलाल यादव, इंद्रावती,अजोरा,धर्मावती,सरिता,कौशिल्या,मोनी,बिंदु,पुष्पा,उर्मिला, सपना सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।