विकास खण्ड कसमंडा के क्षेत्रपाल बाबा धाम में आयोजित श्री रुद्रमहायज्ञ एवं भक्ति ज्ञान सम्मेलन के सत्रहवें आयोजन के प्रथम दिवस पर कलश यात्रा भव्य तरीके से निकली गयी। मंगल कलश शोभायात्रा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से होते हुए रामघाट से जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पहुची। जहाँ पर विधिविधान से भक्ति ज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। छत्रपाल बाबा धाम में प्रारंभ हुआ सप्त दिवसीय सप्तदशम रुद्र महायज्ञ एवं भक्ति ज्ञान सम्मेलन में आचार्य ओपी तिवारी , पारसनाथ पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश यात्रा छत्रपाल बाबा धाम से शुरू होकर ठठूरा स्थित अति पावन उत्तर दिशा को प्रवाहित स्थान रामघाट पहुंची जहाँ से यजमान सुशील मिश्र एवं आशा मिश्रा सहित सौभाग्यवती महिलाओं एवं लडकियों ने कलश में जल भरकर एवं पूजा अर्चन के साथ पुनः छत्रपाल बाबा धाम स्थान पर पहुँच कर कलशों को यज्ञशाला में स्थापित किया। यज्ञाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि सम्मेलन में संतो महंतो के प्रवचन के साथ महाशिवरात्री पर एक सौ पैैंसठ सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा आज रात में कवि सम्मेलनका आयोजन होगा।उक्त कार्यक्रम में अवधेश मिश्र ,सुधा मिश्रा , सुधीर मिश्र , ललित मोहन , नेवल रावत ,राजकुमार यादव ,नरेन्द्र रावत , नीरज यादव , निधी मिश्र ,शिखा ,महेश्वरी , नीलम सहित सैकडों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।