हादसों से नहीं ले रहे लोग सबक, बेधड़क चल रहे ट्रैक्टर ट्राली। ---थाने के समीप होकर गुजरते ट्रैक्टर ट्राली। मिर्जापुर/परौर-शाहजहांपुर (स्वतंत्र भारत) यातायात नियमों को दरकिनार कर इन दिनों मांगलिक कार्य के लिए ट्रैक्टर ट्राली में छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं पुरुष को भर भर के ढोए जा रहे हैं। परौर कलान रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली पर छोटे-छोटे बच्चे लटक कर सफर करते दिखे। ऐसे मे छोटे छोटे बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल रहे है। शाहजहांपुर कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली से हुए हादसे के बाद भी प्रशासन चेत नहीं रहा है। शाम होते ही ट्रैक्टर फर्राटे भरने लगते हैं। चाहे वह भट्ठे का कार्य हो या फिर बालू खनन का। कृषि कार्य के लिए खरीदे गए ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग कृषक परिवहन में भी धड़ल्ले से कर रहे है। छोटे-छोटे बच्चे ट्रैक्टर ट्राली से लटक कर यात्रा कर रहे हैं और प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी मौन है। वाहन स्वामियों को हिदायत देना तो दूर की बात ।सवारी ढो रहे ट्रैक्टर ट्राली की तरफ पुलिस ध्यान तक नहीं दे रही है। जिससे लगातार हादसों में बढ़ोत्तरी हो रही है। जब इस संबंध में कलान एसडीएम महेश कुमार कैथल से फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर था।