*खलियान की जमीन से नहीं हट रहा दबंगों का कब्जा* -नक्षत्र वाटिका के तहत रोपे गए पौधों को नष्ट कर रहे दबंग- जनपद में जमुनहा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलागांव के मजरा मुरचहवा गांव के पश्चिम में स्थित खलिहान की जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया था। जिस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देने के बाद उसपर से कब्जे को हटवाया गया था। वहीं जिसपर से तीन लोगों को बाद में कब्जा हटाने के लिए कहा गया था। जो कि फूस का मकान बनाकर रह रहे थे। जबकि उस जमीन पर तार व पिलर तथा गेट लगाकर नक्षत्र वाटिका के तहत लगभग 30 प्रकार के पौधे लगाए गए थे। वहीं रह रहे तीन लोग विराजा पुत्र दुजई,छंगा पुत्र दुजई तथा कोयली पुत्र लखन के द्वारा वाटिका में लगे पौधों को निजी मवेशियों से नुकसान कराना शुरू कर दिया गया। जिसमें पिलर को क्षतिग्रस्त कर उसमें लगे गेट को खुला छोड़कर अपने कार्य को करते हैं, जिससे उसमें लगे पौधों का नुकसान हो रहा है। वहीं गांव के एक व्यक्ति ने तहसील दिवस में पत्र देकर अवगत कराया। जिसके बाद उप जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग की टीम गठित कर अवैध कब्जे को हटवाने तथा पौधों को बचाने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा जेसीबी ले जाकर मौके पर पहुंचकर कोयली,छंगा, विरजा को कब्जा हटाने के लिए कहा,तभी कब्जा किये दबंगो ने राजस्व विभाग की टीम पर हमला बोलकर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडो को निकाल दिए। जिसपर टीम जान बचाकर वापस आ गई। कुछ दिनों बाद एक बार फिर दबंगो ने पौधों को नुकसान पहुंचाकर सारे पौधों को नष्ट कर दिया और उसमें गोबर के उपलों को बनाने लगे। व्यक्ति ने जब हल्का लेखपाल से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमने तहसीलदार को फ़ाइल बनाकर दे दिया है,किन्तु अभी तक कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है। उपजिकाधिकारी जमुनहा संजय कुमार राय ने बताया तहसील दिवस मे प्रार्थना पत्र आया था लेखपाल, कानूनगो को भेजकर जाँच कराया जा रहा है।