सिधौली अधिशाषी अधिकारी रेणुका यादव द्वारा किये जा रहें है अथक प्रयास से सिधौली नगर पंचायत स्वच्छता रैंकिंग में प्रदेश में दसवां स्थान व जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।हाल ही में सिधौली नगर पंचायत के कमर्चारियों व सभासदों सहयोग से एक नया पार्क तैयार किया गया है जिसका नाम पुनर्जीवन पार्क है।लगभग डेढ़ महीने बाद पार्क को तैयार कर मंगलवार को जनता के लिए खोल दिया गया।उद्घाटन में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा मीना राजपूत सहित अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, लिपिक बीनू भास्कर,नगर पंचायत के ब्रांड एंबेसडर अनुराग मिश्रा,लिपिक रामसेवक,मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, सहित कर्मचारी व लोग मौजूद रहे।इस दौरान पार्क में क्यारिंया बना अपना योगदान देने वाले छोटे बच्चे को अधिशाषी अधिकारी रेणुका यादव ने पेन व कापी देकर सम्मानित किया।