आज खजनी तहसील के अभिलेखों की गोरखपुर मंडल के अपर आयुक्त ने जांच की खजनी गोरखपुर।। गोरखपुर मंडल के अपर आयुक्त हरिओम शर्मा ने मंगलवार को जिले की सबसे बड़ी खजनी तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अधीनस्थों को आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए। गोरखपुर मंडल के अपर आयुक्त हरिओम शर्मा ने मंगलवार को पुर्वाह्न 11 बजे के बाद खजनी तहसील के निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने तहसील में पत्रावलियों के समुचित रखरखाव पर भी टिप्पणी की। अपर आयुक्त हरिओम शर्मा ने अपराह्न करीब 2.55 बजे तक खजनी तहसील परिसर में रूक कर परिसर और सभी कार्यालयों की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम न्यायालय, एसडीएम न्यायिक कोर्ट, तहसीलदार न्यायालय,नायब तहसीलदार न्यायालय,भूलेख अभिलेखागार, संग्रह कार्यालय एवं अभिलेखागार, भूलेख कंप्यूटर,नजारत आदि सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील मुख्यालय से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सिलसिलेवार पड़ताल की और जानकारियां लीं। उन्होंने धारा 24, धारा 116, धारा 80, धारा 34, धारा 38(1) आदि की पत्रावलियों का भी गहनता से अवलोकन किया। साथ ही जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण की स्थिति पर चिंता जताते हुए उनकी लंबित सूची पर उप जिलाधिकारी राजू कुमार को शीघ्र और पारदर्शिता पूर्ण समाधान कराने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजू कुमार,तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार खजनी व सिकरीगंज रामसूरज प्रसाद क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी तथा तहसील के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस पूर्व अपर आयुक्त के तहसील में पहुंचते ही एसडीएम के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत अभिवादन किया।