जिले में स्थित जी आर एकेडमी (सीनियर सेकेंडरी स्कूल) का अपना स्थापना दिवस बाल आश्रय अनाथालय में सीनियर छात्र-छात्राओं के साथ जाकर अनाथ बच्चों में कॉपी पेंसिल देकर मनाया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार तिवारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप मणि त्रिपाठी ने अपने विद्यालय के छात्र,छात्राओं के साथ संतकबीर बाल आश्रम अनाथालय पर भ्रमण किया और 10वीं और 12वीं के छात्र / छात्राओं द्वारा अनाथ बच्चों को कॉपी,पेंसिल,फल एवं चॉकलेट आदि का वितरण कराया ! इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार तिवारी ने बच्चों का हाल चाल लिया और उन बच्चों को विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश के साथ साथ उनकी पढाई पर होने वाले सभी खर्चों को वहन करने की जिम्मेदारी उठाई ! बाल आश्रम के बच्चे काफी खुश थे ! बाल आश्रम के व्यवस्थापक डॉक्टर फूलचंद यादव ने जी० आर० एकेडमी (सीनियर सेकेंडरी स्कूल) के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज तक किसी विद्यालय ने ऐसी पहल नहीं की थी ! उन्होंने कहा की लोग यहाँ आते है और बच्चों को कुछ वस्तुएं देकर चले जाते है परन्तु जी० आर० एकेडमी (सीनियर सेकेंडरी स्कूल) ऐसा विद्यालय है जो बच्चो की शिक्षा का भार अपने कन्धों पर उठाने जा रहा है ! उन्होंने इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी।