स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवो में भेजी गई टीम। खजनी गोरखपुर।। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में चार आईईसी (इन्फार्मेशन,एजूकेशन और कम्यूनिकेशन) अर्थात सूचना, शिक्षा और संचार कार्यक्रमों के माध्यम से विकास खण्ड खजनी के सभी राजस्व ग्राम पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ओडीएफ की स्थिति बनाए रखने के लिए जैसे-स्वच्छता मेला, नुक्कड़ नाटक,आईईसी,पेयजल एवं स्वच्छता समिति की नियमित बैठकें करने एवं आभिमूखीकरण कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए। ब्लॉक मुख्यालय से टीम को रवाना किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुम्ला तथा सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) राजीव दुबे एवं ब्लॉक के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में टीमों को हरी झण्डी दिखाकर विकास खण्ड खजनी के सभी राजस्व ग्राम पंचायतो के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे इन्फोटेक सॉल्यूशन के अजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन-जागरूकता के द्वारा गांवों में पहुंच कर लोगों को समग्र स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान डीसीपी सक्षम प्रताप सिंह सहयोगी नीरज जायसवाल,जय वर्मा,विपुल मुख्य प्रशिक्षक परविन्द सिंह,रवि प्रकाश सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।